Jaya Kishori Viral Video: जानी-मानी आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर एक महंगे कस्टमाइज्ड डायर बैग के साथ दिख रही हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स ने की आलोचना
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे "डायर बुक टोट" बैग की कीमत करीब 2 लाख रुपये से अधिक है. इसे बनाने में कपास के साथ-साथ जानवर की खाल का भी उपयोग किया जाता है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कई यूजर्स ने जया किशोरी की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, "जया किशोरी सादगी का प्रचार करती हैं, लेकिन खुद महंगे बैग का उपयोग करती हैं. क्या यही सादगी है?
Spiritual preacher Jiya Kishori deleted her video where she was carrying a Dior bag worth ₹ 210000 only
— Veena Jain (@DrJain21) October 25, 2024
btw she preach Non-Materialism & call herself as Devotee of Lord Krishna.
One more thing : Dior makes bag by using Calf Leather 🐄
pic.twitter.com/0mg3gcm7l9
ये भी पढ़ें- सिर पर तलवार, दिल में जुनून, छत्तीसगढ़ की लड़की ने बेली डांस से किया कमाल
जया किशोरी ने वीडियो किया डिलीट
कुछ यूजर्स ने इस मुद्दे को भी उठाया कि जिस हैंडबैग में चमड़े का इस्तेमाल किया गया है. वह एक धार्मिक उपदेशक के लिए सवाल खड़े करता है, खासकर जब वे गाय की पूजा का महत्व समझाती हों. एक यूजर ने कमेंट किया, "गाय की पूजा करने का संदेश देने वाली उपदेशक ऐसी कंपनी का बैग क्यों इस्तेमाल कर रही हैं, जो अपने उत्पादों में गाय के चमड़े का उपयोग करती है? वहीं ट्रोलिंग के बाद जया किशोरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया है, हालांकि इस विवाद ने उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच काफी बहस छेड़ दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लाखों के बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं जया किशोरी, यूजर्स बोले- क्या यही है सादगी?