डीएनए हिंदी: जापान के 86 वर्षीय मिस्टर तोशिसुके कानाजावा इतने फिट हैं कि इनके सामने अच्छे से अच्छा पहलवान भी नहीं टिक सकता. कानाजावा 86 साल की उम्र में भी जिम और बॉडी बिल्डिंग का शौक रखते हैं जबकि आमतौ पर इस उम्र के लोग चलने में भी परेशानी महसूस करते हैं. कानाजावा इतनी उम्र होने के बाद भी बिना किसी परेशानी के जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. उन्हें दूसरे बुजुर्गों की तरह दर्द की भी कोई शिकायत नहीं है. इनका शरीर भी अच्छे खासे बॉडी बिल्डर की तरह दिखता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरोशिमा में रहने वाले तोशिसुके कानाजावा कई बार बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन भी रह चुके हैं. कानाजावा 20 साल की उम्र में पहली बार जापान में चैंपियनशिप जीते थे. इसके बाद 24 साल की उम्र में वह मिस्टर जापान का खिताब जीते. 34 साल की उम्र में बॉडीबिल्डिंग करने का शौक खत्म हो गया. इसके बाद इन्होंने बॉडीबिल्डिंग से रिटायरमेंट ले लिया. 50 साल की उम्र में इन्हें दोबारा से बॉडीबिल्डिंग करने का शौक लगा और यह फिर से फिट हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Video: रेलवे ट्रैक पर फंसे जूते के लिए दाव पर लगा दी जान, ट्रेन के आते ही...

कानाजावा ने ओसाक के जापान बॉडीबिल्डिंग चैपियंनशिप में भाग लिया. इतना ही नहीं चैपियंनशिप में कानाजावा ने युवा बॉडीबिल्डर्स के खिलाफ शानदार पोज दिए. हालांकि वह इसके टॉप 12 में जगह नहीं बना पाए. कानाजावा का कहना है कि 'मैं खुश हूं क्योंकि मैंने इसमें हिस्सा लिया, मुझे लगता है कि मैं लोगों के दिलों में जगह बना सकता हूं.' 

यह भी पढ़ें: OMG! दवा समझकर एप्पल आईपॉड निगल गई महिला, पेट में बजने लगे गाने 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
japan 86 years old body builder toshisuke kanazawa viral photos
Short Title
86 की उम्र में भी बना रखी है सॉलिड बॉडी, इनके सामने नहीं टिक पाते पहलवान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
body builder toshisuke kanazawa
Date updated
Date published
Home Title

OMG! 86 की उम्र में भी बना रखी है सॉलिड बॉडी, इनके सामने नहीं टिक पाते अच्छे-अच्छे पहलवान