डीएनए हिंदी: राजस्थान के जयपुर में होली के दिन पुलिस अधिकारियों से जुड़ी एक शर्मनाक घटना सामने आई है. कुछ पुलिस अधिकारियों ने नशे में धुत होकर अपने ही थाने के अंदर तैनात कांस्टेबल पर पेट्रोल छिड़क दिया. पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल से होली खेल ली. पेट्रोल छिड़कने के बाद कांस्टेबल की हालत खराब हो गई और उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
यह घटना शिप्रापथ थाने की है. यह वही थाना है, जिसे हाल ही में पुलिस आयुक्तालय ने शीर्ष थाने का अवार्ड दिया है. पुलिस अधिकारी सवाई, रोशन और छोटू नशे में होली खेल रहे थे, तभी सिपाही पर पेट्रोल छिड़क दिया गया. उन्होंने 50 वर्षीय ड्राइवर कांस्टेबल किशन सिंह के जननांग में पेट्रोल का एक पूरा कंटेनर उड़ेल दिया. पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने साथ हुए इस वारदात के बारे में अपने सीनियर अधिकारी को बताया और इंसाफ की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें- BJP MP Viral Video: 'पति जिंदा है? बिंदी लगाओ' भाजपा सांसद के Women's Day पर बिगड़े बोल से भड़के लोग
WhatsApp पर लगाई इंसाफ की गुहार
पीड़ित कांस्टेबल ने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप अपनी आपबीती शेयर की है. कांस्टेबल का दावा है कि थाने में ही कुछ लोग ऐसे हैं जो पेट्रोल से होली खेलते हैं. पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि जो मेरे प्रति व्यवहार दिखाया गया है कि वह अनुशासनहीनता है. जल्द से जल्द जांच में इसका खुलासा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Shocking Video: चार साल की बच्ची को आवारा सांड ने कुचला, दिल दहला देगा इस खौफनाक हादसे का वीडियो
जल्द होगा कानूनी एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद से ही शिप्रापथ थाने में हंगामा भड़का है. इस पूरे मामले में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं. अधिकारियों पर इसे गलत तरीके से छिपाने के आरोप लग रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नशे में सब भूल बैठे पुलिसकर्मी, कॉन्स्टेबल के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, जानें फिर आगे क्या हुआ