दुनियाभर में कई पेंटिंग्स (World Famous Paintings) ऐसी हैं जो काफी मशहूर हैं और इनकी कीमत किसी हीरे-मोती से कम नहीं होती है. कई फेमस पेंटिंग्स तो आज भी आर्ट गैलरी में आपको मौजूद मिल जाएंगी पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी पेंटिंग भी है जो दो बार चोरी हो चुकी थी और फिर लंदन के एक बस स्टॉप पर पड़ी मिली. ये एक प्लास्टिक की थैली में मिली थी. इसके बाद अब इसकी नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसकी नीलामी की कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
16वीं सदी की एक पेंटिंग इन दिनों काफी चर्चा में है. मास्टर Titian ने इसे पेंट किया था जिसे 'द रेस्ट ऑन द फ्लाइट इनटू इजिप्ट' (The Rest on the Flight into Egypt) के नाम से जाना जाता है. जुलाई में इसकी नीलामी होने वाली है जो 32 मिलियन डॉलर यानी 267 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है. आपको बता दें कि ये फेमस पेंटिंग 1809 में पहली बार चोरी हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर साल 1995 में ये चोरी हुई. दो-दो बार चोरी होने के बाद ये पेंटिंग लंदन के एक बस स्टॉप पर पड़ी मिली थी.
Painting में क्या है खास
नीलामी वाली वेबसाइट के अनुसार, ये पेंटिंग बाइबल के एक अंश से प्रेरित है जिसमें यूसुफ को एक सपने में चेतावनी दी गई थी कि यहूदिया का राजा हेरोदेस उनके बच्चे को मारने पर आमादा है, जिसके बाद वो मरियम और छोटे ईसा मसीह के साथ मिस्र भाग गया था. टिटियन ने इस पेंटिंग में परिवार को मिस्र के रास्ते में आराम करते हुए दिखाया है.
बस स्टॉप पर पड़ी मिली थी
फ्रांसीसी सैनिकों ने 1809 में इस पेंटिंग को नेपोलियन म्यूजियम के लिए लूट लिया था. 1995 में ये फिर से तब सुर्खियों में आई जब इसे चुरा लिया गया और फिर 2002 में भी ये तब चर्चा में रही जब इसे दक्षिण-पश्चिम लंदन के एक बस स्टॉप पर एक बैग में पाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Titian Renaissance painting (pc: CNN)
बस स्टॉप पर पड़ी मिली Painting करोड़ों में बिकने को है तैयार, दाम सुनकर उड़ जायेंगे होश