दुनियाभर में कई पेंटिंग्स (World Famous Paintings) ऐसी हैं जो काफी मशहूर हैं और इनकी कीमत किसी हीरे-मोती से कम नहीं होती है. कई फेमस पेंटिंग्स तो आज भी आर्ट गैलरी में आपको मौजूद मिल जाएंगी पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी पेंटिंग भी है जो दो बार चोरी हो चुकी थी और फिर लंदन के एक बस स्टॉप पर पड़ी मिली. ये एक प्लास्टिक की थैली में मिली थी. इसके बाद अब इसकी नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसकी नीलामी की कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

16वीं सदी की एक पेंटिंग इन दिनों काफी चर्चा में है. मास्टर Titian ने इसे पेंट किया था जिसे 'द रेस्ट ऑन द फ्लाइट इनटू इजिप्ट' (The Rest on the Flight into Egypt) के नाम से जाना जाता है. जुलाई में इसकी नीलामी होने वाली है जो 32 मिलियन डॉलर यानी 267 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है. आपको बता दें कि ये फेमस पेंटिंग 1809 में पहली बार चोरी हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर साल 1995 में ये चोरी हुई. दो-दो बार चोरी होने के बाद ये पेंटिंग लंदन के एक बस स्टॉप पर पड़ी मिली थी. 

Painting में क्या है खास 

नीलामी वाली वेबसाइट के अनुसार, ये पेंटिंग बाइबल के एक अंश से प्रेरित है जिसमें यूसुफ को एक सपने में चेतावनी दी गई थी कि यहूदिया का राजा हेरोदेस उनके बच्चे को मारने पर आमादा है, जिसके बाद वो मरियम और छोटे ईसा मसीह के साथ मिस्र भाग गया था. टिटियन ने इस पेंटिंग में परिवार को मिस्र के रास्ते में आराम करते हुए दिखाया है.

बस स्टॉप पर पड़ी मिली थी 

फ्रांसीसी सैनिकों ने 1809 में इस पेंटिंग को नेपोलियन म्यूजियम के लिए लूट लिया था. 1995 में ये फिर से तब सुर्खियों में आई जब इसे चुरा लिया गया और फिर 2002 में भी ये तब चर्चा में रही जब इसे दक्षिण-पश्चिम लंदन के एक बस स्टॉप पर एक बैग में पाया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
italian renaissance master Titian jesus painting found London bus stop theft sell 32 million 267 crore rupees
Short Title
बस स्टॉप पर पड़ी मिली Painting करोड़ों में बिकने को है तैयार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Titian Renaissance painting (pc: CNN)
Caption

Titian Renaissance painting (pc: CNN)

Date updated
Date published
Home Title

बस स्टॉप पर पड़ी मिली Painting करोड़ों में बिकने को है तैयार, दाम सुनकर उड़ जायेंगे होश

Word Count
357
Author Type
Author