डीएनए हिंदी: कुछ लोग हमेशा घूमने - फिरने के लिए तैयार रहते हैं. उन्हें मौका मिलता है तो वह तुरंत ही सैर पर निकल जाते हैं. कई बार पैसे ना होने और बजट सही ना होने की वजह से कुछ लोग कहीं नहीं जा पाते हैं. अगर दूसरे देश में घूमने की बात करें तो बहुत कम लोग ही नए देश में घूमने जा पाते हैं और अगर दूसरे देश में शिफ्ट होना हो तो और भी मुश्किल होती है. 

अगर हम आपको कहीं कि एक ऐसा देश है, जहां आपको उनके यहां जाने पर कैसे मिलेंगे. अब आप यहां पढ़कर सोच रहे होंगे कि ऐसा तो नहीं हो सकता है लेकिन ऐसा ही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सा ऐसा देश है, जो अपने यहां बसने के लिए लोगों को लाखों रुपए दे रहा है.

ये भी पढ़ें: नीदरलैंड्स के लिए इस 'पंजाब दे पुत्तर' ने की चौकों की बारिश, पाकिस्तान को हराने वाली टीम को सिखाया सबक 

ये देश देगा लाखों रुपए

यूरोपीय देश के आयरलैंड ने एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसके अनुसार, आयरलैंड में शिफ्ट होने वाले लोगों को 80 हजार यूरो यानी करीब 70 लाख रुपए दिए जाएंगे. यह कार्यक्रम उन लोगों को आर्थिक प्रोत्साहन देगा, जो यहां दीपों में बसना चाहेंगे. मेट्रो यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड की सरकार ने इस परियोजना का नाम OUR living Island रखा है. सरकार ने ऐसे 23 आइसलैंड को चुना है, जहां पर लोगों को बताना है. यहां पर बसने वाले लोगों को सरकार घर के साथ फसल उगाने और बिजनेस करने के लिए भी पैसे देगी.

ये भी पढ़ें: मोईन अली विवाद पर ऑस्ट्रेलियन स्पिनर का बड़ा बयान, बिना जुबां के गायक से कर दी तुलना

ऐसा क्यों कर रही है सरकार? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइसलैंड पर पहले लोग रहते थे लेकिन अब वहां की सारी आबादी शहर की ओर चली गई है. ऐसे में सड़क, घर और मकान तो है लेकिन सब जर्जर स्थिति में है. सरकार चाहती है कि इन गांवों को फिर से बताया जाए और यहां की जनसंख्या बढ़ाई जाए. 

जानिए इसके लिए क्या है नियम और शर्त

सरकार के अनुसार आइसलैंड पर आपको 1993 से पहले की प्रॉपर्टी खरीदनी होगी. इसके साथ पैसे का इस्तेमाल आप सिर्फ घर के निर्माण या रिनोवेशन के लिए करेंगे. विदेश के लोगों को यहां बसने की इजाजत नहीं है. हर आइसलैंड के अलग-अलग नियम बनाए गए हैं, जो यहां रहने वाले लोगों को मानने ही पड़ेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Ireland Iceland remote area settling 70 lakh rupees give government know terms and conditions
Short Title
इस जगह रहने के मिलेंगे 70 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Trending news
Caption

Viral Trending news Hindi Social Media 

Date updated
Date published
Home Title

इस जगह रहने के मिलेंगे 70 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम