डीएनए हिंदी: यदि आपके हाथ या पैर में मामूली चोट भी लग जाए तो आप शायद किसी भी काम में ज्यादा मेहनत नहीं करेंगे, लेकिन यदि आपसे कहा जाए कि एक आदमी अपने दोनों पैर कटे होने के बावजूद एक कठिन चोटी पर 'हिल क्लाइंबिंग' करके चढ़ गया तो शायद आप हैरान रह जाएंगे. IPS अफसर दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने इस आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे नेटीजन्स देखकर न केवल उस आदमी की सराहना कर रहे हैं, बल्कि उसे अपने लिए प्रेरणा देने वाला भी बता रहे हैं.
नकली पैरों के साथ चढ़ा चोटी पर
IPS दीपांशु काबरा ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'आपको अपना सपना पूरा करने से कुछ भी नहीं रोक सकता है.' वीडियो में एक आदमी पहाड़ पर रस्सियों के सहारे क्लाइंबिंग करने की कोशिश कर रहा है. उस आदमी ने पर्वतारोहियों के सुरक्षा उपकरण पहन रखे हैं, लेकिन सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि उसके दोनों ही पैर नहीं हैं, बल्कि उसने स्टील की नकली टांगें पहन रखी हैं और उनमें ही नीचे हिल क्लाइंबिंग के लिए जरूरी स्पाइक्स पहने हुए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस पहाड़ी चोटी पर वह आदमी चढ़ने की कोशिश कर रहा है, वह तकरीबन 90 डिग्री कोण की चढ़ाई वाली है और इस कारण उस पर चढ़ना बेहद मुश्किल है. इस चोटी पर पैर नहीं होने के कारण वह पर्वतारोही बेहद मुश्किल से चढ़ पा रहा है, लेकिन हिम्मत नहीं हार रहा है.
Nothing can stop you from chasing your dreams... pic.twitter.com/sUp4EkoW7Q
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 3, 2023
पढ़ें- मध्य प्रदेश सच में गजब और अजब है, 66 साल में नहीं बना सरकारी कागजों की सुरक्षा का कानून
32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं क्लिप
इस वीडियो को ट्विटर पर बुधवार शाम तक 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे, जबकि ट्वीट को 70 हजार लोगों ने देखा था. बहुत सारे लोगों ने इसे देखने के बाद अपना रिएक्शन भी कमेंट में दिया है. एक यूजर नारायण गिरी स्वामी ने लिखा, 'मन में हो विश्वास तो शरीर की कमजोरी बाधा नहीं बन सकती'. एक अन्य यूजर गौतम सरकार ने लिखा, 'अविश्वसनीय, लगे रहिए, आपको और आपके सपनों को मेरा सलाम'. एक यूजर राहुल वर्मा ने लिखा, '90 डिग्री चढ़ाई, ग्रेट, प्रेरक', तो एक अन्य यूजर मृदुल पुरोहित ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'जहां दिमाग बेखौफ है, सीखने लायक बात'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना पैरों के पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, IPS अफसर ने शेयर किया Motivational Video