डीएनए हिंदी: नासा (NASA) ने हाल ही में एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए दावा किया था कि ब्लैक होल (Black Hole) बोल भी सकता है. यानी क्लिप में सुनाई दे रही आवाज ब्लैक होल की है. पृथ्वी से सैकड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित ब्लैक होल की आवाज को कैप्चर करना वैज्ञानिक के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. नासा एक्सोप्लैनेट ने 34 सेकंड की इस क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा, यह एक 'गलत धारणा' है कि अंतरिक्ष में कोई आवाज नहीं है.
इधर, क्लिप के सामने आते ही जहां कुछ लोग हैरान थे तो वहीं, कुछ इस आवाज को सुनने के बाद डर भी गए. यह आवाज किसी भूतिया फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक जैसी सुनाई पड़ती है लेकिन इसे लेकर एक आईपीएस अधिकारी कुछ और ही दावा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विदाई से पहले मां-बाप ने बेटी के पैर धोकर पिया दूध, इमोशनल कर देगा Video
क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु के एडीजीपी संदीप मित्तल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ब्लैक होल से 'ओम' की आवाज आ रही है. आईपीएस अधिकारी ने लिखा, 'इस ध्वनि को हमारे ऋषियों ने ॐ का नाम दिया है. ब्रह्माण्ड का आदि और अंत सब ॐ है. इसके नाद में प्रलय को आमंत्रित करने की क्षमता है एवं ब्रह्माण्ड की किसी भी अन्य वस्तु, प्राणी, ग्रह, आदि से अधिक प्रभावशाली है. हम कहें तो अंधविश्वास, @NASA कहे तो विज्ञान.'
इस ध्वनि को हमारे ऋषियों ने ऊँ का नाम दिया है। ब्रह्माण्ड का आदि और अंत सब ॐ है। इसके नाद में प्रलय को आमंत्रित करने की क्षमता है एवं ब्रह्माण्ड की किसी भी अन्य वस्तु, प्राणी, ग्रह, आदि से अधिक प्रभावशाली है। हम कहें तो अंधविश्वास, @NASA कहे तो विज्ञान।https://t.co/MDknpSx38m
— Sandeep Mittal, I.P.S.🇮🇳 (@smittal_ips) August 23, 2022
बस फिर क्या था, आईपीएस के इतना लिखते ही लोगों ने उन्हें अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि उन्हें किसी पढ़े-लिखे अधिकारी से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. एक यूजर ने आईपीएस के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, 'कुछ भी मत बोल दिया कीजिए सर. नासा प्रमाण के साथ कह रही है. मुझे तो सुनने में ॐ का उच्चारण कहीं से नहीं लग रहा है. जगहंसाई मत करवाइए. धर्म और विज्ञान को अलग रहने दें विज्ञान में तर्क है धर्म मे विश्वास. तर्क और विश्वास एक दूसरे के विपरीत हैं.'
कुछ भी मत बोल दिया कीजिये सर।
— Beenu Pasi बीनू पासी (@PasiPanther) August 24, 2022
नासा प्रमाण के साथ कह रही है, मुझे तो सुनने में ॐ का उच्चारण कहि से नही लग रहा।
जगहँसाई मत करवाइए।
धर्म और विज्ञान को अलग रहने दे, विज्ञान में तर्क है धर्म मे विश्वास।
तर्क और विश्वास एक दूसरे के विपरीत है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आश्चर्य है कि आप जैसे लोगों ने ऐसे दावों पर विश्वास कर लिया. यह आवाज ठीक वैसी ही है कि जैसी आप खुद को पानी में डुबोएंगे तो सुनाई देगी. हवा का कोई भी वैक्यूम और नजदीकी स्पेस मूवमेंट ऐसी ही आवाज करेगा.'
एक और यूजर लिखते हैं, 'सर आप इतने पढ़े-लिखे होने के बाद इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं? अगर आप लोगों को जागरूक नहीं कर सकते हैं तो प्लीज उन्हें धर्म के नाम पर भटकाना बंद करें.'
यह भी पढ़ें- Girlfriend हुई फेल तो लड़के ने स्कूल में लगा दी आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
हालांकि, कई लोग आईपीएस की बात से सहमत भी नजर आए. कई यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने भी 'ओम' की ध्वनि सुनाई दे रही है लेकिन अधिकांश ट्विटर यूजर ने IPS अधिकारी को ट्रोल कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPS अधिकारी का दावा- ब्लैक होल से निकल रही 'ओम' की आवाज, लोगों ने कर डाला ट्रोल