डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा अपने कामों को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल में ही उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के लिए ऐसा काम किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जहां के घर रोशनी पहुंचाने का काम किया. बुजुर्गों की सालों की समस्या कुछ देर में ही खत्म कर दी.

बुलंदशहर के रहने वाली नूरजहां के घर बिजली का कनेक्शन नहीं था. सालों से अंधेरे में गुजर-बसर कर रही नूरजहां खुद बिजली कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं थी. इस बीच गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आईपीएस और बुलंदशहर की सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा एक बैठक के लिए पहुंची थी. इस बैठक में नूरजहां भी मौजूद थी. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या अनुकृति शर्मा को सुनाई.

ये भी पढ़ें- Mamta Banerjee का हेलीकॉप्टर भारी बारिश में क्रैश होने से बचा, एयर फोर्स स्टेशन पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने किया सराहनीय काम

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने नूरजहां की फरियाद सुनी. उन्होंने 26 जून को अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में स्थित उनके घर पर पहुंच गई. जिसके बाद आईपीएस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नूरजहां के घर बुलाया. अपने सामने ही बिजली का कलेक्शन दिलवाया. इसके साथ बिजली के बिल का भुगतान भी खुद ही किया. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त पाने के लिए करें ये काम, घर बैठे मिलेंगे 2000 रुपये

सोशल मीडिया पर हो रही आईपीएस अनुकृति शर्मा की तारीफ

अनुकृति शर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर भी किया गया. जिसमें वह अन्य पुलिस बलों के साथ नूरजहां के घर में पहुंची हुई हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि आईपीएस अनुकृति शर्मा नूरजहां से घर में लगे बल्कि और देखने को कहती हैं. इतनी देर में ही बल्ब जल जाता है और महिला के घर में बिजली आ जाती है.  बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा खिल जाता है. खुशी में नूरजहां आईपीएस की पीठ थपथपाने लगती है. अब सोशल मीडिया पर आईपीएस अनुकृति शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
IPS anukriti Sharma installed electricity in house Noorjahan old woman in Bulandshahr
Short Title
IPS अनुकृति शर्मा ने नूरजहां के घर पहुंचाई रौशनी, समस्या को चुटकी में किया खत्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ips anukriti sharma
Caption

ips anukriti sharma news hindi 

Date updated
Date published
Home Title

IPS अनुकृति शर्मा ने नूरजहां के घर पहुंचाई रौशनी, सालों की समस्या को चुटकी में किया खत्म