डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच छिड़ी जंग के दौरान एक समय ऐसा था जब राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine) की काफी तारीफ हुई थी. यूक्रेन आज भी युद्ध की आग में झुलस रहा है. महीनों से जारी लड़ाई में ना जाने कितने लोग मारे गए और ना जाने कितने शहर तबाह हो गए लेकिन जेलेंस्की अपने देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहे. वे बिना हार माने लगातार अंतरराष्ट्रीय सहायता जुटाते रहे. मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी उन्होंने देश का साथ नहीं छोड़ा था. यह सब देखते हुए पश्चिमी मीडिया ने उन्हें एक हीरो को तरह पेश किया था. हालांकि, अब जेलेंस्की की एक गलती से उनकी किरकिरी हो रही है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जिसके लिए न केवल यूक्रेन, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी आलोचना की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जेलेंस्की ने प्रसिद्ध फैशन मैगजीन Vogue के लिए कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं. इन तस्वीरों में वे यूक्रेन की फर्स्ट लेडी और अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का (Olena Zelenska) के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, वोग मैगजीन के लिए उनका यह फोटोशूट अब उनके लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है. यूक्रेन में तबाही की आती खबरों के बीच राष्ट्रपति को अपनी इन तस्वीरों के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vogue (@voguemagazine)

 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ कुर्सी पर बैठे हैं और टेबल पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. बाकी तस्वीरों में वे आपस में गले मिलते तो ओलेना यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को उजागर करने के लिए टैंकरों और सैनिकों के पास खड़ी नजर आ रही हैं. इसके अलवा भी उन्होंने अलग-अलग जगहों पर कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं. वायरल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं जिसमें यूक्रेन की फर्स्ट लेडी का हवाला देते हुए वोग ने लिखा है कि वे युद्ध से भागना नहीं चाहती थीं. इस जंग में वे अपने कई यूक्रेनियनों साथी की तरह धैर्य के साथ आगे बढ़ी हैं.

यह भी पढ़ें- Online Sale में बिक रही है Sushant Singh Rajput वाली ये टी-शर्ट, लिखे मैसेज पर मचा बवाल

Olena Zelenska ने भी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है और ये बेहद प्रतिष्ठा की बात है. ओलेना ने आगे कहा कि वे यूक्रेन की हर महिला जो इस समय रिफ्यूजी कैंपों में युद्ध की पीड़ा झेल रही हैं, उनको यहां दिखाना चाहेंगी कि उनके पास भी इस मैगजीन के कवर पर आने का अधिकार है और वे इसकी काबिलियत रखती हैं.

 

 

हालांकि, उनका यह फोटोशूट नेटिजन्स को जरा पसंद नहीं आया.  यूजर्स का कहना है कि जब रूस उनके देश पर बमबारी कर रहा है तब जेलेंस्की वोग के लिए फोटोशूट कर रहे हैं. उन्हें जेलेंस्की से ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण है. एक अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और वे लोग फोटोशूट कर रहे हैं. ये कहां की समझदारी है?

यह भी पढ़ें- देरी से स्कूल पहुंचे बच्चे तो टीचर ने साफ करवाया Toilet, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Internet trolls Ukraine President Zelenskyy his wife for posing in Vogue Magazine amid war with Russia
Short Title
जंग के बीच पत्नी संग फोटोशूट पर घिरे जेलेंस्की, वायरल तस्वीरों पर जमकर हुए ट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @voguemagazine
Date updated
Date published
Home Title

जंग के बीच पत्नी संग फोटोशूट पर घिरे जेलेंस्की, वायरल तस्वीरों पर जमकर हुए ट्रोल