Golgappa Viral Video: गोलगप्पे जो स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए एक इमोशन है, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे वीडियो के चलते चर्चा में हैं, जिसे देख कर हर किसी का दिमाग घूम गया है. गोलगप्पे का स्वाद भले ही अनोखा और लाजवाब हो, लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इसके शौकिनों को झकझोर कर रख दिया है.
गोलगप्पे के पानी में दिख रहे कीड़े
पहले वीडियो में, ठेले वाले के गोलगप्पे के पानी में कई सारे कीड़े रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. यह कीड़े आमतौर पर तब दिखते हैं जब खाने में गंदगी या खराब होने के कारण वह पनपने लगते हैं. और तो और, केवल खट्टे-मीठे पानी में ही नहीं, बल्कि दूसरे फ्लेवर वाले पानी में भी ऐसे कीड़े पाए गए हैं. इस वीडियो में एक महिला को भी देखा जा सकता है, जो वेंडर से खराब गोलगप्पे के बारे में बहस कर रही है.
इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
दूसरे वीडियो में भी ऐसी ही गंदगी सामने आती है, जहां पानी में कीड़े और ऊपर से काई जैसी चीजें जमी हुई नजर आ रही है. यह वीडियो शॉकिंग है, क्योंकि यह दिखाता है कि किस तरह से कुछ वेंडर्स दूसरों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खराब पानी से कई गंभीर बीमारियां जैसे टायफॉयड, डायरिया, जॉन्डिस और फूड प्वाइजनिंग हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- लकड़ी पर बना डाला ऐसी क्रिएटिव आर्ट कि एक साथ नजर आए भारत के 4 फेमस टीचर, देखें वीडियो
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं. वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं और लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है. अधिकांश का मानना है कि प्रशासन को ऐसे वेंडर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. एक यूजर ने तो लिखा, "भाई ने नाली से ही पानी ले लिया है!" जबकि एक अन्य ने कहा, "यह लोग कहते हैं कि रोजगार के लिए गोलगप्पे बेचते हैं, लेकिन लालच में आकर ऐसे काम करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि बाहरी खाने से दूर रहना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गोलगप्पे के पानी में तैरते दिखे कीड़े, लोग बोले- सीधे नाली से निकालकर पिला दिया क्या?