Trending News: अक्सर कहते हैं किसी भी चीज की एक सीमा होती है. लेकिन शायद यूट्यूबर सीमा कनौजिया (Seema Kanojiya) पर ये नियम लागू नहीं होते हैं.आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. ताजा मामला यूट्यूबर सीमा कनौजिया (Seema Kanojiya) से जुड़ा आया है. उन्होंने ऐसा काम किया है कि सोशल मीडिया पर ही लोगों ने धो डाला. सड़क हादसे के बाद जहां लोग तुरंत इलाज के लिए भागते हैं, लेकिन सीमा ने एंबुलेंस से लेकर अस्पताल तक का सफर अपने फैंस को लाइव दिखाया.
एक्सीडेंट के बाद भी जारी रहा 'कंटेंट क्रिएशन'
वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा कनौजिया को खून से लथपथ हालत में देखा जा सकता है. उनके बाल बिखरे हुए हैं और चेहरे से खून बह रहा है, फिर भी उनके हाथ में फोन है और वो वीडियो बना रही हैं. वीडियो में सीमा ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि, 'भाई लोग, एक्सीडेंट हो चुका है, बहुत बुरी तरह से, मेरी हड्डी टूट गई है. इस दौरान उनके एक साथी को स्ट्रेचर पर बेहोशी की हालत में दिख रहा है. लेकिन सीमा का ध्यान अपने घायल साथी से ज्यादा अपने फैंस को अपडेट देने पर लगा रही हैं.
एंबुलेंस से अस्पताल तक, हर पल का अपडेट
जब सीमा को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब भी वो वीडियो बनाती रहीं. एंबुलेंस में उन्होंने बताया कि जतिन की हालत बहुत गंभीर है, मुझे भी फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, दर्द में होने के बावजूद, सीमा का कंटेंट क्रिएशन जारी रहा. अस्पताल के वार्ड से भी सीमा ने रातभर अपने फॉलोअर्स को एक्सीडेंट और अपने हालात के बारे में अपडेट्स देती रहीं.
यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे छोटी उड़ान, 2 मिनट से भी कम समय में दो द्वीपों की यात्रा
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
सीमा के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग तो इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि आज के समय में कंटैंट बनाना सबसे जरूरी काम हो गया है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे 'बेशर्मी की हद'तक करार दिया और सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी भी क्या इमरजेंसी थी कि इलाज से पहले वीडियो बनाना जरूरी हो गया. एक यूजर ने लिखा, लगता है इनको एक्सीडेंट से ज्यादा चिंता फॉलोवर्स की है.
सीमा का विवादित 'वायरल गेम'
यह पहली बार नहीं है जब सीमा कनौजिया ने सोशल मीडिया पर ऐसे चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट किए हैं. पहले भी वो बीच सड़क पर अजीब हरकतें करती नजर आई हैं. लेकिन इस बार उन्होंने 'वायरल' होने के लिए एक्सीडेंट जैसे गंभीर घटना को भी कंटेंट का हिस्सा बना लिया, जो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. इस घटना के बाद कई लोगों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया की दौड़ में क्या लोग अपनी सुरक्षा और प्राथमिकता भूलते जा रहे हैं?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खून से लथपथ, हड्डी भी टूटी... एक्सीडेंट के बाद भी रील बनाती रही ये यूट्यूबर, देखें VIDEO