Viral News: भारतीय रेलवे के जनरल कोच की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हाल ही में ट्रेन नंबर 12303 'पूर्वा एक्सप्रेस' के AC कोच की स्थिति ने सभी को हैरान कर दिया है. पटना आने से पहले एक यात्री ने AC कोच का वीडियो शेयर किया, जिसमें भीड़ और अव्यवस्था साफ नजर आ रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री सीटों के आस-पास खड़े हैं. वॉशरूम के पास भी लोग बैठे हुए हैं. यह स्थिति जनरल डिब्बे जैसी लग रही थी. जो AC कोच के मानकों से बिलकुल मेल नहीं खाती.
इस अकाउंट से किया गया पोस्ट
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर गंधर्व विनायक राय (@simplyvinayak) ने शेयर किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय (@RailMinIndia) को भी टैग किया. वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा कि पटना के पास AC कोच अब जनरल डिब्बे जैसा नजर आ रहा है. उसने पहले ही रेल मदद नंबर पर शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन रेलवे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.
@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw
— गंधर्व विनायक राय (@simplyvinayak) December 10, 2024
Please see the video and see the state of train in AC reservation in train no. 12303 poorva express. Near patna. It feal like general compartment. Already complaint on rail madam no. 2024121005214..even 45min passed , no response from railway. pic.twitter.com/5m2Us7zq3A
ये भी पढ़ें- इस सड़क पर अकेले नहीं जा सकते, जानिए क्या है इसके पीछे का राज
रेलवे ने दिया जवाब
वीडियो में यात्री ट्रेन के बी4 और बी5 कोच की स्थिति दिखाते हुए बताते हैं कि 3 घंटे से इस तरह की स्थिति है. AC कोच में भारी भीड़ है. मामले पर रेलवे ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और संबंधित अधिकारियों को सूचित करने का आश्वासन दिया. हालांकि, शिकायत के बाद यात्री ने बताया कि रेलवे ने बिना सत्यापन के ही शिकायत बंद कर दी थी. इसके बाद रेलवे ने दोबारा जवाब देते हुए कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पूर्वा एक्सप्रेस का AC कोच बना जनरल डिब्बा, यात्री ने की शिकायत तो रेलवे का ऐसा आया जवाब