भारतीय रेल में अक्सर कई यात्री बिना टिकट सफर करने हुए पकड़े जाते हैं. वहीं इसको लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल बिना टिकट सफर कर रहे एक यात्री से जब टीटीई ने टिकट मांगा तो वो लंबी-लंबी हांकने लगा. यात्री कहने लगा कि 'हमारा भतीजा डीआरएम है.' यात्री का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक यात्री ट्रेन में सीट के लिए टीटीई से बहस कर रहा है. हालांकि जब टीटीई कहता है कि बात कराइए तो फिर यात्री जुर्माना भरने के लिए तैयार हो जाता है. 

क्या है पूरा माजरा?
दरअसल एक मुसाफिर ट्रेन से यात्रा कर रहा था. इसी दौरान टीटीई टिकट चेक करने वहां पहुंच जाता है. ये मामला बिहार का है. यात्री ट्रेन से बक्सर जा रहा है. उसके पास कोई रिजर्व सीट नहीं है. फिर भी वो रिजर्वेशन वाले कंपार्टमेंट में बैठा हुआ है. साथ वो रिजर्व सीट वाले शख्स की सीट पर जाकर बैठ जाता है. मना करने पर बोलता है कि हमें भी बैठने दो. दोनों के बीच बहसबाजी हो जाती है. कुछ ही देर बाद वहां टीटीई का आगमन होता है. जिसके बाद वो टीटीई से बड़े-बड़े दावे करने लगता है.

'मेरे पास मनोज सिन्हा जी का नंबर है'
बिना टिकट वाला यात्री टीटीई से बोलने लगता है कि 'मेरे पास मनोज सिन्हा जी का नंबर है, मैं उनसे आपकी बात करवाता हूं.' साथ ही वो आगे बोलता है कि 'मेरा भतीजा डीआरएम है.' साथ ही बोलता है कि 'मैं आपकी बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से करा दूं क्या?' ये सब सुनकर टीटीई उसे बाहर चलने को बोलता है. वीडियो में टीटीई शख्स को बाहर चलने के लिए कहते नजर आ रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indian railway passenger clashed with tte for seat in train bhatija drm hai humara ashwini vaishnaw se baat karayen kya video goes viral
Short Title
'हमारा भतीजा DRM है, अश्विनी वैष्णव से बात कराएं क्या', ट्रेन में सीट के लिए टीट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीट को लेकर टीटीई और मुसाफिर के बीच जोरदार भिड़ंत
Date updated
Date published
Home Title

'हमारा भतीजा DRM है, अश्विनी वैष्णव से बात कराएं क्या', ट्रेन में सीट के लिए टीटीई से उलझ गया मुसाफिर, देखें VIDEO

Word Count
340
Author Type
Author