डीएनए हिंदी: हरियाणा के नूंह जिले में इनकम टैक्स विभाग की टीम गाय और भैंस बेचने वाले एक शख्स के यहां छापा मारने पहुंची. इस व्यापारी के यहां इतने पैसे मिले हैं कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ गई. इनकम टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे ही छापेमारी के लिए पहुंच गई. इस दौरान उसके साथ सीआरपीएफ की एक टीम भी मौजूद रही.
नूंह जिले के वॉर्ड नंबर 6 में रहने वाले उमर मोहम्मद जानवरों की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं. मंगलवार को इनकम टैक्स गुरुग्राम की टीम उनके घर छापेमारी के लिए पहुंची. उमर के घर पर यह छापेमारी शाम तक चली. रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से जानवरों का कारोबार करने वाले उमर पर आरोप है कि उन्हें टैक्स की चोरी की है और अघोषित आय छिपा रखी है.
यह भी पढ़ें- पटना रेलवे स्टेशन पर चल गया था पोर्न वीडियो, पोर्नस्टार Kendra Lust ने भी किया ट्वीट
नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन
चर्चा है कि उमर के घर मिले पैसों की भारी संख्या को देखते हुए नोट गिनने वाली मशीनें भी मंगाई गईं. हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की टीम ने बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उमर के घर पर इतने बड़े स्तर की छापेमारी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- टीवी पर न्यूज पढ़ते हुए अचानक बेहोश हो गई एंकर, पहली भी लाइव शो में खराब हो चुकी है तबीयत
बताया गया है कि उमर मोहम्मद मेवात में मीट की दुकानों के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में जानवरों का कारोबार करते हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को ही उमर के घर पर छापेमारी की योजना बना ली थी. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे ताकि किसी तरह की कोई समस्या न आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जानवरों के व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन