सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा फ़ूड आइटम्स में मरे हुए चूहे, कॉकरोच, मेंढक और यहां तक कि आइस क्रीम में कटी हुई उंगली मिलने की भयावहता को शेयर करने के बाद, इंटरनेट पर यह घिनौना सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है. जिसने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भले ही भूख लगने पर व्यक्ति को इंस्टेंट नूडल उबाल के खानी पड़ जाए. लेकिन जितना हो सके उसे बाहर के खाने से बचना चाहिए.
हैदराबाद के साई तेजा नाम के एक शख्स ने हैरान करने वाला दावा किया है. तेजा के अनुसार उसने हैदराबाद स्थित कुकटपल्ली के एक मशहूर रेस्टोरेंट महफ़िल बिरयानी से जो बिरयानी मंगवाई थी, उसके चिकन के टुकड़ों में कीड़े रेंगते हुए मिले हैं.
साई तेजा ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर अपने द्वारा आर्डर किये गए खाने की तस्वीर को साझा किया है.
Mehfil biryani, Kukatpally
— Sai Teja (@Karlmarx__07) June 23, 2024
Bugs in chicken pieces @cfs_telangana
This is the response from @Swiggy (Refund of 64rs for a bill of 318rs : Order id - 178009783111586)
Please stop ordering from Mehfil kukatpally pic.twitter.com/o8UBaTCzk2
तस्वीरें देखने पर पता चल रहा है कि वाक़ई चिकन दूषित था और उसमें कीड़े थे. साई तेजा ने @cfs_telangana को टैग करके अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की और घटना की जानकारी स्विगी को दी. मामले पर स्विगी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पैकेजिंग का काम सिर्फ़ रेस्टोरेंट ही करता है.
बताते चलें कि शुरुआत में, स्विगी ने साई तेजा को उनके 318 रुपये के कुल बिल में केवल 64 रुपये का आंशिक रिफंड देने की पेशकश की. स्विगी के इस बर्ताव से साईं को गहरा आघात लगा असंतुष्ट होकर उसने फिर एक पोस्ट की जिसमें उसने दूसरों को कुकटपल्ली में महफ़िल बिरयानी से ऑर्डर करने से बचने की सलाह दी.
साई ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन सभी आवश्यक विवरण प्रदान किए जाने के बावजूद उसे वहां तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि महफ़िल बिरयानी मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का फ़ूड स्टार्ट अप है. इसलिए इस मामले में लोग जाकिर खान को भी घेरते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद, स्विगी की कस्टमर केयर टीम ने साई तेजा से संपर्क किया और उनका पैसा उन्हें रिफंड कर दिया.
भले ही इस मामले के प्रति स्विगी गंभीर हुआ हो और उसने रिफंड की पेशकश की हो लेकिन सवाल ये है कि क्या अब भविष्य में आप ऑनलाइन खाना आर्डर करने की हिम्मत कर पाएंगे?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
हैदराबाद में शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर की चिकन बिरयानी, पीस में निकले कीड़े, Swiggy ने किया ऐसा