गुजरात के अरवल्ली जिले से सनसनी फैला देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां धनसुरा तालुका के एक ग्रामीण इलाके में पांचवी की छात्रा को अपने पड़ोस के गांव के लड़के से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया और उससे शादी करने का फैसला ले लिया. लड़का-लड़की शादी करते उससे पहले किशोरी अगवा हो गई. अब समझें आगे का ट्विस्ट.

क्या है कहानी में आगे का ट्विस्ट?
जब 31 दिसंबर को 5वीं कक्षा की लड़की के अपहरण की खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया. लड़की एक सामान्य मजदूर परिवार से आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को इंस्टाग्राम पर एक लड़के से प्यार हुआ.  लड़की को जिस लड़के से प्यार हुआ वह खुद नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. जब लड़के को ये लगा कि लड़की उसके प्यार में पागल है तो उसने उसे अगवा कर लिया. लड़की के अपहरण की खबर परिवार वालों ने पुलिस को दी. इससे पहले इस केस में कुछ और बुरा होता है पुलिस ने मामला सुलझा दिया. पुलिस ने नाबालिग लड़के को ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया है और लड़की को परिवार को सौंप दिया है. 


यह भी पढ़ें - ये इश्क नहीं आसां! Instagram पर हुआ प्यार, फिर शादी के दिन ही दुल्हन फरार, जानिए क्या है पूरा मामला


 

कैसे पता चला कि लड़की कहां है?
5वीं की छात्रा को प्यार हुआ तो उसने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया. दोनों नाबालिगों ने बिना कानूनी दांव-पेंच के बारे में सोचे आगे कदम उठा लिया. इस कथित पहली नजर के प्रेम में पहला अपराध 31 दिसंबर को हुआ जब छात्रा को अगवा किया गया. दोनों नाबालिगों ने घर से भाग जाने की प्लानिंग बनाई और भाग गए. इस घटना के बारे में तीन दिन बाद सबको पता चला. माता पिता ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने जल्द ही मामला सुलाझ दिया और दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया.  पुलिस के मुताबिक, पांचवी की इस छात्रा ने अपनी मां के स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड किया था. पुलिस के मुताबिक, लड़की का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म की धारा भी लगाई गई है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In Gujarat a 5th grader student fell in love on Instagram before the love of the minors could blossom the teenager was kidnapped then a new twist came
Short Title
5वीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लड़की
Caption

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर. 

Date updated
Date published
Home Title

5वीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, नाबालिगों की मोहब्बत परवान चढ़ती उससे पहले किशोरी हुई अगवा, फिर आया नया ट्विस्ट

Word Count
385
Author Type
Author