महाकुंभ से मशहूर हुए IIT Baba आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी उनकी भविष्यवाणी तो तो कभी कोई बयान सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कुछ ही देर में उन्हें जमानत मिल गई. वहीं अब IIT बाबा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में IIT Baba मथुरा-वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने वायरल वीडियो में संत के आश्रम को लेकर कई बाते की हैं. 

IIT Baba की वीडियो वायरल 
IIT Baba सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वायरल वीडियो में  वो बता रहे हैं कि उन्हें प्रेमानंद महाराज बहुत अच्छे लगते हैं, उन्होंने कहा कि संत की बातें सुनकर मन को शांति मलती है. वहीं, एक और वीडियो में IIT बाबा बता रहे हैं कि वह वृंदावन गए थे, वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मिलने का सोचा तो पता चला कि उनसे मिलने के लिए नंबर लगाना पड़ता है और लाइन में लगता पड़ता है. इसके बाद IIT Baba, 2 दिन वृंदावन में रुके जहां उनका आश्रम बिल्कुल वहीं पास में ही था. लेकिन फिर भी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. 

ये भी पढ़ें-'अकेले हैं तो क्या गम है...', मोनालिसा के Viral Video ने फिर बटोरी सुर्खियां, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस

बता दें, कि IIT Baba जयपुर के एक होटल में रुके थे और लाइव जाकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद जयपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जब पुलिस पहुंची, तो उनके झोले से गांजा मिला. गांजा मिलने पर अभय सिंह ने पुलिस से कहा कि वह एक अघोरी बाबा है और परंपरा के अनुसार गांजे का सेवन करते हैं. हालांकि,  कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास डेढ़ ग्राम गांजा मिला था. प्रेस रिलीज में पुलिस ने बताया कि अभय (IIT Baba) के पास तय मात्रा से कम में गांजा बरामद हुआ था. इसलिए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. हालांकि, उन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
iit baba revealed truth about sant premanand maharaj Mathura viral video
Short Title
'मैं उनके आश्रम गया और', IIT Baba ने प्रेमानंद महाराज का खोला राज, संत से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
iit baba revealed truth about sant premanand maharaj Mathura viral video
Date updated
Date published
Home Title

'मैं उनके आश्रम गया और', IIT Baba ने प्रेमानंद महाराज का खोला राज,  संत से जुड़ी है ये बात 
 

Word Count
394
Author Type
Author
SNIPS Summary
IIT Baba का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो संत प्रमानंद महाराज के आश्रम से जुड़ी बात बता रहे हैं.