IIT Baba Mimicry Viral Video: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जो शख्स सबसे ज्यादा वायरल हुआ वो शख्स हैं अभय सिंह यानी आईआईटी बाबा. आईआईटी बाबा का हर एक कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके मशहूर होने की सबसे बड़ी वजह ये महाकुंभ का मेला ही रहा. अभय सिंह के पॉपुलर होने का आलम ये है कि एक से बढ़कर एक मीडियाकर्मी और छोटे से लेकर बड़े यूट्यूबर सभी उनका इंटरव्यू कर रहे हैं. अभय सिंह ने नाम पर कई पत्रकारों की भी किस्मत चमकी, और वो भी खूब वायरल हुए, साथ ही थोड़ा सा फेम उनके हिस्से में भी आया. अब कई लोग उनकी नकल करके शोहरात हासिल कर रहे हैं, और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इसी बीच एक लड़की जो इन दिनों आईआईटी बाबा का नकल कर रही है, वो भी जमकर वायरल हो रही हैं. 

इस लड़की को लोग कह रहे 'आईआईटी दादी'
इस लड़की IIT बाबा को लेकर ऐसी मिमिक्री की है कि लोग भी चकमा खा रहे हैं. कॉन्टेंट भी ऐसा कि लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है. इस लड़की का नाम नेहा है. लोग उसके कॉन्टेंट को जमकर सराह रहे हैं. उनके वीडियो पर जमकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई उन्हें आईआईटी बाबा की बहन तो कई उन्हें आईआईटी दादी कह रहा है. इस लड़की का जो कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उसकी दोस्ट उससे पूछती है कि आपका नाम क्या है. इसपर नेहा हूबहू आईआईटी बाबा के अंदाज में जवाब देती हैं कि 'कुछ भी बुला लीजिए', फिर वो आभय सिंह के अंदाज में जोर से हंसने लगती है.

जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो
आगे इस लड़की से पूछा जा रहा है कि ‘क्या करती हो?’ इसका उत्तर देते हुए वो हंसते हुए बोल पड़ती हैं 'IIT दिल्ली से PHD कर रही हूं'. उनके बोलने का पूरा लहजा और पूरा हावभाव अभय सिंह यानी आईआईटी बाबा की तरह ही रहता है. वीडियो में जब उनसे आगे सवाल किया जाता कि यहां क्या कर रही हैं? तो वो इसपर कहती हैं कि 'ये तो सबसे बेस्ट अवस्था है.' इस वीडियो के यूजर्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस कॉन्टेंट को खूब शेयर किया जाता है.


यह भी पढ़ें- Delhi Election Exit Poll: आ गए एग्जिट पोल के नतीजे! सबसे पहले ZEENIA से जानें AAP, BJP और कांग्रेस को कितनी मिलेंगी सीटें?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
iit baba ki mimicry ka video hua viral a woman mimics iit baba funny content comedy humor
Short Title
बाबा को छोड़िए! अब 'IIT दादी' हो रहीं वायरल, Video देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईआईटी दादी
Date updated
Date published
Home Title

बाबा को छोड़िए! अब 'IIT दादी' हो रहीं वायरल, Video देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Word Count
455
Author Type
Author