बिहार के जहानाबाद में पोस्टिंग से नाराज केंद्रीय विद्यालय की एक महिला टीचर ने बिहार को भारत से निकालने की बात कही है और कहा है कि जब बिहार को भारत से निकाल देंगे तो भारत विकसित होगा. महिला टीचर बिहार के लोगों के सिविक सेंस पर सवाल उठा रही है. वायरल वीडियो की आवाज तुरंत सत्ता और सियासत तक पहुंची, जिसके बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया. सांसद शांभवी चौधरी की शिकायत पर दीपाली को निलंबित कर दिया गया. शांभवी चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को चिट्ठी लिखी. शांभवी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि बिहार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया सकता. केंद्रीय विद्यालय संगठन फौरन हरकत में आया. अब शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. 

टीचर निलंबित
महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया, जिसमें उसने बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. महिला टीचर का नाम दीपाली है. वायरल वीडियो में उसने बिहार के लोगों के रहन-सहन, भाषा-बोली से लेकर सिविक सेंस पर सवाल उठाये थे. हालांकि, केंद्रीय विद्यालय की इस शिक्षिका को अब तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दीपाली नाम की शिक्षिका को कहते सुना जा सकता है कि हमारा देश विकासशील रह गया है तो इसका जिम्मेदार केवल बिहार है. अगर बिहार को देश से बाहर कर दिया जाये तो देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. यहां तक कहा कि उसकी पोस्टिंग अगर लद्दाख, ओडिशा, दक्षिण भारत के राज्य, गोवा या देश के किसी भी प्रदेश में होती तो उसे खुशी मिलती लेकिन बिहार में पोस्टिंग करके केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उसकी जिंदगी नरक समान कर दी. बिहार के लोगों में कोई सिविक सेंस नहीं है.'


यह भी पढ़ें - बिहार में मंत्रिमंडल से यादवों को दरकिनार करना भाजपा की बड़ी रणनीति, सुनिश्चित किया जा रहा 'भविष्य'!


यहां देखें वीडियो

क्या है यूजर्स की राय?
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक बिहारी होने के कारण निश्चित अति पीड़ा पहुंचा है लेकिन ऐसा तो हम प्रवासी बिहारी प्रतिदिन सुनने को मजबूर हैं वहां के राजनेताओं के कारण भाई साहब, ईमानदारी से दिल पर हाथ रखकर बोलिए बिहार में जितना भृष्टाचार और विकास के नाम पर लूट है कि नहीं..और कोई कार्यवाही नहीं.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'मैं जहानाबाद के डीएम से आग्रह करता हूं, इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.' एक अन्य ने लिखा, 'इसको टीचर किसने बनाया, उसे भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए.' 

 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
If we remove Bihar from India the country will develop users are angry at the statement of Kendriya Vidyalaya teacher now suspended
Short Title
'बिहार को भारत से निकालेंगे तो देश विकसित होगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार
Date updated
Date published
Home Title

'बिहार को भारत से निकालेंगे तो देश विकसित होगा....',  केंद्रीय विद्यालय टीचर की बात पर भड़क रहे यूजर्स, अब निलंबित 

Word Count
502
Author Type
Author