डीएनए हिंदी: बिहार की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार एक आईएएस अफसर ने ढीली शिक्षा स्थिति पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चिंता भी जाहिर की. दरअसल आईएएस अफसर संजय कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिस को ट्वीट करते हुए शिक्षा विभाग को आइना दिखाया.

अपने ट्वीट मे संजय कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के साथ ही शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार और शिक्षा विभाग को भी टैग किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिस की गलतियों और व्याकरण की अशुद्धियों को शेयर करते हुए लिखा, इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी के एक प्रमुख की तरफ से जारी किए गए नोटिस में जिस तरह की ग्रामर और शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वह एक प्रोफेसर के लिए बहुत ही बुरी स्थिति है. ऐसी गलतियां और लापरवाही हमारे उच्च शिक्षा व्यवस्था की स्थिति और स्तर पर सवाल उठाते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral: पुलिसवाले ने काटा चालान, लाइनमैन ने कर दी थाने की बत्ती गुल

कौन हैं संजय कुमार ?

पटना यूनिवर्सिटी के नोटिस की गलतियों पर सवाल उठाने वाले संजय 1990 बैच के IAS अफसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं.  संजय कुमार बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अहम विभाग में प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं. जब वह शिक्षा विभाग के सचिव थे तब राज्य सरकार की तरफ से उन्हे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. अभी वे दिल्ली में केंद्रीय यूथ अफेयर मिनिस्ट्री में सचिव हैं.

यह भी पढ़ें: Viral: नौकरी छोड़कर गधों का दूध बेच रहा है यह शख्स, शुरुआत करते ही मिला 17 लाख का ऑर्डर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IAS officer shared the grammatical mistakes of a notice issued by Patna University
Short Title
यूनिवर्सिटी के नोटिस में छोटी-छोटी गलतियां देख परेशान जनता, हंसे या रोएं
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patna university notice
Date updated
Date published
Home Title

Bihar: यूनिवर्सिटी के नोटिस में छोटी-छोटी गलतियां देख हैरान-परेशान जनता, हंसे या अपने हालात को रोएं