जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान की वाइफ डॉ. मेहरीन काजी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. उनके पोस्ट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहते हैं. मेहरीन इंस्टाग्राम पर 4.57 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, कुछ दिन पहले मेहरीन काजी की मां का जन्मदिन था. उन्होंने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटोज के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. मेहरीन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन की सबसे अविश्वसनीय महिला, मेरी प्यारी मां और मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की मुबारक. तुम मेरी हर चीज हो, जिसने मुझे बिना शर्त प्यार किया है. हर तूफान में आपने मेरा हाथ थामा और मेरी हर छोटी उपलब्धि का जश्न ऐसे मनाया, जैसे कि वह आपकी अपनी हों.'
मेहरीन ने आगे लिखा, 'आज जो भी हूं मैं, आपकी बदौलत हूं. मेरी हर ताकत तुमसे ही है. इस दुनिया में हमारे बीच जैसा कोई बंधन नहीं है और मैं इसे शब्दों से ज्यादा संजो कर रखता हूं. आपने मुझे जिंदगी से कहीं ज्यादा दिया है.'
'मां आप मेरा दिल हो'
मां के साथ फोटो शेयर करते हुए मेहरीन ने लिखा, आपने मुझे प्यार, हिम्मत और ऐसी ताकत दी जो एक मां ही अपने बच्चों को दे सकती है. मैं खुदा से दुआ करती हूं कि मैं आधी भी आपकी जैसी बन संकू. मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. मां आप मेरा दिल हो, सबसे अच्छी दोस्त हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हर तूफान में मेरा हाथ थामा...' IAS अतहर की वाइफ मेहरीन काजी ने मां के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट