MP: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी से झगड़े के बाद पति ने गुस्से में आकर घरेलू सामान में आग लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
यह घटना ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में हुई. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम कुशवाहा और उनकी पत्नी रजनी कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई. गुस्से में आकर श्रीराम ने घर का रोजमर्रा का सामान बाहर निकाला और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीराम अपनी संपत्ति को जलते हुए देख रहे थे और आसपास बेपरवाही से टहल रहे थे.
पड़ोसियों की सतर्कता
पड़ोसियों ने जब आग की लपटें देखीं, तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था. इस घटना के बाद पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया. वहां दोनों को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई गई. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने की कसम खाई.
Gwalior Man sets Household Items on fire after Kalesh with wife
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 29, 2024
pic.twitter.com/B5ZZyk8dqC
ये भी पढ़ें- Viral Video: हैदराबाद में चिकन बिरयानी के अंदर निकली जली सिगरेट, रेस्टोरेंट में मच गया हंगामा
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. @gharkekalesh नामक एक अकाउंट से शेयर किया गए वीडियो को अब तक 10,000 से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स में पति के गुस्से पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया लहजे में लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पति ने पत्नी से लड़ाई के बाद घर के सामान में लगाई आग, Video देख लोग हुए हैरान