सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. कभी किसी का डांस तो कभी किसी का नया स्टंट. न जाने कब क्या वायरल हो जाए. हाल ही में मेरठ हत्याकांड की खबर से पूरे देश में सनसनी मची हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों पर भी मीम्स की बौछार नजर आई. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो हर रोज आपको भी ऐसी खबरें और मीम्स देखने को मिलते होंगे. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देका जा सकता है कि एक महिला कमरे के अंदर बने टांड (जिस पर सामान रखा जाता है) पर से नीले रंग का ड्रम को उतार रही है. महिला जैसे ही उसे उतारकर पलंग पर रखती है, उसका पति उसे देखकर तुरंत कमरे से बाहर निकल जाता है. पति को वहां से भागते देख पत्नी पूछती है कि क्या हुआ. इसके बाद वो कैमरे में देखते हुए बोलती है, 'अरे पागल इसको (ड्रम) देखकर भाग रहा है.' हालांकि, ये वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है पर अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @collectingsuperman

ये भी पढ़ें-Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी ने दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां, जनिए क्या है वजह

लोगों ने किया कमेंट 

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर collectingsuperman नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हर घर में डर का माहौल चल रहा है.' वीडियो को अब तक 7 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह डर अच्छा लगा. दूसरे यूजर ने लिखा- डर का माहौल है. तीसरे यूजर ने लिखा- जेंडर इक्वलिटी तो अब है. एक अन्य यूजर ने लिखा- अब ये ड्रम डरावना बन गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband ran away after seeing wife holding blue drum video goes viral on social media
Short Title
पत्नी को नीला ड्रम उतारते देख दुम दबाकर भागा पति, महिला ने कह दी ये बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

पत्नी को नीला ड्रम उतारते देख दुम दबाकर भागा पति, महिला ने कह दी ये बात, देखें Viral Video 
 

Word Count
355
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ड्रम उतारती है, जिसे देख उसका पति भाग जाता है.