सोशल मीडिया में अक्सर कई क्यूज कपल और उनकी प्यारी हरकते देखने को मिलती हैं. कई बार मस्ती-मजाक करते हुए तो कभी कुछ बेहद रोमांटिक जो सबका दिल जीत लेता है. कई बार प्यार में आपका साथी आपके लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख के आप भी कहेंगे कि कितना रोमांटिक पति है.
वायरल वीडियो
वायरल हो रेह वीडियो में राजस्थानी कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस डांस वीडियो ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है. वीडियो में कभी खुशी कभी कभी गम मूवी का यू आर माई सोनिया गाना बजता है. व्यक्ति डांस करके प्यार का इजहार करता दिता है. जयश्री तंवर और कुंवर रोहित सिंह राजावत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कपल के बीच रोमांटिक मोमेंट देखा ज सकता है.
ये भी पढ़ें-Viral: केजरीवाल दे रहे थे भाषण तभी बच्चे ने की ऐसी शरारत, Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
रोहित सिंह के एक्युरेट बीट्स पर किए गए स्टेप्स और उनकी लाइवली एनर्जी ने जयश्री के चेहरे पर मुस्कान ला दी और वे शरमा गईं, जो प्यार से उन्हें देख रही थीं. वीडियो में रोहित ने ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है का मशहूर हुक स्टेप भी किया. साथ ही सलमान खान के भी कुछ फेमस स्टेप कॉपी किए, जिससे उनके अंदाज और कॉन्फिडेंस की लोग जमकर तारीफ कर रह हैं.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को एक मिलियन लोगों ने देखा है, साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट बी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- सारे ओजी परफॉर्मेंर कोने में खड़े होकर रो रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई ने शाहरुख, सलमान और ऋतिक के स्टेप्स को एक बार में कर दिया. तीसरे ने लिखा है- डांसिंग इंडस्ट्री में होता तो सबका करियर खा जाता भाई. वहीं एक ने लिखा- वाह..जब बॉलीवुड रोमांस की बात होती है तो यही मतलब होता है सबका.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: How Romantic! सरेआम रोमांटिक गाने पर किया पत्नी के लिए डांस, Video देख लोग बोले ये होता है प्यार