Hanuman Ji IAS Classes Viral Video: इंटरनेट आने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई का चलन तेजी से बढ़ा है. ऐसे में कई बार शिक्षक पढ़ाने से ज्यादा खुद की ट्रेंडिंग पर ध्यान देते हैं. वे वायरल होने के लिए तरह-तरह की जुगत लगाते रहते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो इंटरनेट पर चल रहा है, जिसमें एक शख्स भगवान हनुमान की वेशभूषा में दिखाई देता है. उनके कंधे पर एक गदा भी है और वेलकम टू 'हनुमान जी आईएएस क्लासेज' बोलकर वीडियो की शुरुआत होती है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक शख्स ने लाल रंग के कपड़े पहने हुए हैं. उसमें उसने भगवान हनुमान की तरह कपड़े पहने हैं. साथ में गदा भी रखा है ताकि छात्र पढ़ाई पूरा मन लगाकर करें. वीडियो में शख्स वेलकम टू 'Hanuman JI IAS CLASSES' बोलता है और सिंधू घाटी सभ्यता के बारे में पढ़ाने लगता है. हालांकि, इस बीच उसके अपने हाथ में ही कभा मालाएं तो कभी तार उलझते रहे और हिंदी तक ढंग से नहीं लिखी जा रही है. इस वीडियो पर यूजर्स नाराज हैं.
यूजर्स क्यों हो रहे नाराज?
लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि ऐसे लोग भगवान का आरोप करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा-'सिलेक्शन दिलाने के लिए हनुमान जी को आसमान से उतरकर जमीन में कोचिंग पढ़ाना पड़ रहा है. लो जी आ गई Hanuman JI IAS CLASSES आपके लिए, जहां आपको स्वयं हनुमान जी आकर पढ़ा रहे हैं. अब भगवान जी जब स्वयं पढ़ा रहे है तो IAS बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. अब यहां भक्तों की भावनाएं आहत नहीं होंगी, जबकि एक प्रकार से यह भगवान का अपमान है जो लोगों ने अलग अलग तरह से कमाने का धंधा बना रखा है.'
यह भी पढ़ें - Viral Video: 'यही है सच्चा प्यार', दुल्हन की विदाई पर नम हुईं दूल्हे की आंखें, वीडियो देख यूजर्स ने थामा दिल
सिलेक्शन दिलाने के लिए हनुमान जी को आसमान से उतरकर जमीन में कोचिंग पढ़ाना पड़ रहा है।
— Amita Ambedkar (@amita_ambedkar) December 2, 2024
लो जी आ गई Hanuman JI IAS CLASSES आपके लिए, जहां आपको स्वयं हनुमान जी आकर पढ़ा रहे हैं 😀😀😂
अब भगवान जी जब स्वयं पढ़ा रहे है तो IAS बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
अब यहां भक्तों की भावनाएं आहत… pic.twitter.com/vNfVuXUbyZ
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यदि आप अभी भी पढ़कर IAS न बन पाओ तो लानत है आप पर! Hanuman JI IAS CLASSES आपके लिए लेकर आए हैं जहां आपको स्वयं भगवान जी आकर पढ़ाएंगे, YouTube पर एक चैनल है जो इसी वेशभूषा में आपको IAS की तैयारी करवा रहा है. इन्हें लगता है कि भगवान का नाम लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं, वह ट्रेंड में ही आ जाएगा. दरअसल यह भगवान का अपमान है जो लोगों ने अलग-अलग तरीके निकाल लिए यह बेहूदा काम करने के.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यहां साक्षात 'हनुमान जी' देते हैं IAS की कोचिंग, वायरल वीडियो पर ऐसे भड़के लोग कि....