डीएनए हिंदी: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मां तो मां होती है. वह कभी भी अपने बच्चे को तकलीफ में नहीं देख सकती है फिर चाहे वो मां इंसान के बच्चे की हो या किसी जानवर के बच्चे की. मां केवल बच्चे को जन्म ही नहीं देती बल्कि ताउम्र उसका ख्याल भी रखती है. हाल ही में इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मुर्गी को अपनी जान पर खेलकर अपने बच्चों की जान को बचाते हुए देखा जा रहा है. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वहीं, इसमें नजर आ रही मुर्गी की बहादुरी देख आपको हैरानी भी होगी. 

यह भी पढ़ें- Monkey Video: बच्चे के गले में अटका खाना, रुकने लगी थी सांसें, मां ने यूं बचाई जान

क्या है पूरा मामला?
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक मुर्गी अपने बच्चों के साथ बैठी होती है, तभी वहां एक खरतनाक सांप आ जाता है. सांप चालाकि दिखाते हुए चुपचाप मुर्गी के बच्चों तक पहुंचने की कोशिश करता है लेकिन जैसे ही वह उनके करीब पहुंचता है, मुर्गी की नजर उसपर पड़ जाती है. इसके बाद तो मुर्गी को सांप के इरादे समझते देर नहीं लगती. वह समझ चुकी थी कि उसके बच्चों की जान खतरे में है. फिर क्या था, बच्चों की जान बचाने के लिए वह खुद अपनी जान की परवाह किए बगैर विशाल सांप के सामने आकर खड़ी हो जाती है. 

यहां देखें वीडियो-

आप देख सकते हैं कि कैसे मुर्गी सांप के सामने हार मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं होती. वह तब तक उससे लड़ती है जब तक अपने एक-एक बच्चे को सुरक्षित वहां से निकाल ना ले. सांप भी उसके बच्चों को अपना नाश्ता बनाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन एक मां के आगे कैसे जीत पाता. आप देख सकते हैं कि इससे पहले सांप किसी चूजे को अपना शिकार बना पाता, मुर्गी सांप को एक के बाद एक कई चोंच मारकर अपने सभी चूजों को वहां से सुरक्षित निकाल लेती है.

यह वीडियो WILD COBRA नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियो देख जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ मुर्गी की बहादुरी देख कह रहे हैं कि जब तक मां साथ है, तब तक उसके बच्चों को कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: सांड के गुस्से का शिकार हुआ लड़का, सीन देखकर रह जाएंगे हैरान 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 


 

Url Title
hen attacks snake to protect chicks fights bravely Video social media
Short Title
बच्चों के लिए खतरनाक सांप से लड़ गई मुर्गी, देखें जबरदस्त Fight का वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

बच्चों को बचाने के लिए खतरनाक सांप से लड़ गई मुर्गी, जबरदस्त Fight कर यूं चखाया मजा