Viral Video News: सोशल मीडिया पर आए दिन नए और दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जिसमें 1 बच्चा अपनी परीक्षा में फेल होने के बाद अपने दोस्तों के साथ अपनी स्थिति पर मजेदार टिप्पणी करता नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चा कहता है, "टेंशन वाली बात यह है कि मिड-टर्म के पेपर में मैं फेल हो गया. उसमें तो नंबर थे और लुलेन भी फेल हो गया है. क्या करें, हम तो फेल हो गए. इसके बाद वह कहता है, "पहले मुझे टेंशन थी, लेकिन अब थोड़ा कम हो गया है, क्योंकि ये दोनों भी फेल हो गए हैं.
क्या है वीडियो में
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @harshch20442964 नामक अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "दोस्ती हो तो ऐसी. इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद अब तक 21 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो ने लोगों को इस बात पर हंसने पर मजबूर किया है कि कैसे कभी-कभी हम खुद के फेल होने पर तो टेंशन महसूस करते हैं, लेकिन जब हमारे दोस्त भी उसी स्थिति में होते हैं, तो हमें थोड़ा सुकून मिलता है.
Dosti ho toh aisi 😁 pic.twitter.com/SI0oWEOhtj
— Harsh (@harshch20442964) December 8, 2024
ये भी पढ़ें- Viral: आ गई इंसानों को साफ करने वाली वॉसिंग मशीन, कपड़ों के साथ-साथ चमकेंगे चेहरे
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब दोस्त भी फेल होते हैं तो थोड़ा सुकून मिलता है. दूसरे ने कहा, "हमारे साथ कोई और फेल हो तो दिल को शांति मिलती है. वहीं एक और यूजर ने मजेदार टिप्पणी की, दोस्त पास हो जाए और खुद फेल हो जाए, तो दुख ज्यादा होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खुद तो फेल हुआ, मगर दोस्त के फेल होने पर साथ मिलकर हुआ खुश, देखें Video