Trending News: एक शख्स ने पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे जल्दी ही पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शख्स पेट्रोल भरवाकर स्कैनर से ऑनलाइन भुगतान का नाटक करता है. फिर गाड़ी दौड़ा देता है.
पैसे बिना दिए भाग रहा था युवक
वीडियो में दिखाया गया है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी कार से नोजल हटाने के बाद पैसे का इंतजार कर रहे होते हैं. तभी वह शख्स गाड़ी में बैठकर भाग जाता है, लेकिन कतार में खड़ी पुलिस वैन उसे देख लेती है. उसका पीछा शुरू कर देती है. यह घटना कहां और कब की है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस की तत्परता ने यह साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी चालाक हो उसे पकड़ा जरूर जाता है.
इस अकाउंट से किया गया शेयर
वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से 26 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसमें कैप्शन लिखा गया. एक कार बिना पैसे दिए भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस सही समय पर पहुंच गई (यह सिनेमा है). यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है, अब तक इसे 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
A car attempted to flee without paying, but the police arrived just in time (This is Cinema) pic.twitter.com/yCPw51ShrA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 26, 2024
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने शाहरुख बना फिर रहा था लड़का, मम्मी ने ऐसे सिखाया सबक, Video देख लोग बोले- मिल गया फिल्मफेयर
लोगों ने की प्रतिक्रिया
यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बहुत से लोग कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन डीजल नहीं अफोर्ड कर पाते. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे साउथ फिल्म के सीन जैसा बताया और कहा, अगर पुलिस ने सायरन बजाया होता तो और भी मजा आता. कुछ ने तो पुलिस की तत्परता की भी तारीफ की, जबकि कुछ आदमी की चालाकी पर हंसी भी उड़ाते नजर आए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पेट्रोल भरवाया, स्कैनर से किया पेमेंट का रचा नाटक, भागते वक्त हुआ ऐसा खेल लोग बोले - आ गया सिंघम