Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक महिंद्रा शोरूम के बाहर एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपनी नई महिंद्रा थार ROXX (Mahindra Thar Roxx) खरीदने की खुशी में हवा में राइफल से गोलियां दागीं. यह घटना 18 नवंबर को भोपाल स्थित एक शोरूम के बाहर हुई, जब एक व्यक्ति ने अपनी सजी-धजी गाड़ी में खड़े होकर जोरदार जश्न मनाया और एक राइफल से गोलियां चलाना शुरू कर दीं.
गोलियों की बौछार
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस घटना को गंभीरता से लिया और इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की. वीडियो को यशपाल सिंह पंवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें गोलियां चलाते शख्स को रिश्तेदार के साथ खड़ी गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है. इस वीडियो का कैप्शन था, 'नई थार ROXX खरीदने पर मामा साहेब होकम को बहुत-बहुत बधाई.'
यह भी पढ़ें : Viral: भारत में छाया पाकिस्तानी जुबिन नौटियाल, सिंगर की नकल उतार बनाई रील, देखें Video
शोरूम कर्मचारी पर भड़के लोग
वीडियो में यह भी देखा गया कि शोरूम के कर्मचारी और अन्य लोग घटना के दौरान वहां खड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. ऑफ-रोडिंग के शौकीन रतन ढिल्लों ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए शोरूम के कर्मचारियों और मैनेजर की आलोचना की.ढिल्लों ने कहा, 'महिंद्रा शोरूम के कर्मचारियों ने इसे कैसे होने दिया, जब वे सब खड़े होकर देख रहे थे? साथ में उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.
How could the Mahindra showroom manager allow this to happen while the staff just stood by and watched? Strict action should be taken, or this might soon become a trend.
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) November 20, 2024
( Video by Instagram user @yashpal_singh_panwar_nalkheda) @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/3tnH8sfpcl
पुलिस और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं और अधिकारियों से इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कई यूजर्स ने चिंता जताई कि इस प्रकार की घटनाओं का प्रचार और प्रसार हो सकता है, जिससे अन्य लोग भी इस तरह के खतरनाक स्टंट सकते हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के काम को कैसे रोका जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: Mahindra Thar Roxx खरीदने की खुशी में शोरूम के बाहर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सोशल मीडिया पर Viral हुआ Video