होटलों, चेंजिंग रूम में छिपे हुए कैमरों की खबर अक्सर सुनने को मिलती है. लेकिन हाल ही में गुजरात के राजकोट में एक अस्पताल में कैमरा होने की खबर सामने आई है, जिसने महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर बड़ सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, राजकोट के पायल मैटरनिटी होम में नर्सिंग स्टाफ द्वारा महिला मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए एक सीसीटीवी क्लिप वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड किया गया है. साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कराने बात कही है. हाई कोर्ट ने कहा है कि यह केवल वीडियो प्रसारित करने का मामला नहीं है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, निजता और गोपनीयता की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला है. यह बात महिला सुरक्षा की है. जिसे लेकर तुरंत जांच की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Viral Video: ‘वाह, क्या कमर मटकाई है’, निंबूड़ा-निंबूड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस हुआ वायरल
मामले में जांच करती हुए साइबर टीम ने इसे फ्राड रैकट का काम बताया है. एक यूट्यूब चैनल पर गुजरात समेत देश के कई अस्पतालों में महिला मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के वीडियो अपलोड किए गए हैं. इसके साथ एक टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है, जिसमें 999 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेकर इसका सदस्य बनाया जा रहा है.
पुलिस ने की पूछताछ
जब अस्पताल के निदेशक से पूछताछ की गई तो उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी सर्वर हैक कर लिया गया था. अस्पताल में काम करने वाले डॉ. अमित अकबरी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि अस्पताल का वीडियो कैसे वायरल हुआ. ऐसा लगता है कि हमारा सीसीटीवी सर्वर हैक कर लिया गया है. हालांकि, हमें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ और हम पुलिस को इसकी सूचना देंगे. हम शिकायत भी दर्ज कराएंगे और सभी मुद्दों की जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: गुजरात में महिला मरीजों का Video हुआ वायरल, HC ने दिए जांच के आदेश