मां सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि भावना है. मां हर पल अपने बच्चों दुनिया की हर बुराइयों से बचाती है और हमेशा अपनी संतान को गले से लगाकर रखती है ताकि उस पर कोई आंच न आए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को लेकर काम पर निकल चुकी है. एक महिला बाइक पर अपने बच्चे को बैठा कर फूड डिलीवरी कर रही है. वीडियो में उसे अपने बच्चे के साथ घर-घर जाते हुए डिलीवरी करते देखा जा सकता है. बाहर की जिम्मेदारियों के साथ वो बच्चे का भी पूरा ख्याल रख रही है.
महिला ने सुनाई अपनी आपबीती
महिला वायरल हो रहे इस वीडियो में अपने जिसमें महिला अपनी आपबीती सुना रही है. महिला ने बताया गया कि वो अपने बच्चे को छोड़कर नौकरी पर नहीं जा सकती इसलिए वह उसे साथ लेकर ही नौकरी के लिए निकलती है. वीडियो में महिला ने आगे बताया कि वह एक होटल मैनेजमेंट की छात्रा है. शादी के बाद महिला को नौकरी खोजने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही महिला को बच्चे की वजह से कई जगहों पर नौकरी छोड़नी पड़ी. आखिरकार उसे जोमैटो में फूड डिलीवरी का काम मिला और वह अब अपने बच्चे के साथ ही खाना डिलीवर करने घर-घर जाती है.
ये भी पढ़ें-US: समुद्र में जा गिरा SpaceX का सुपर रॉकेट, हुआ बड़ा धमाका, देखें Video
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- बिना अपने बच्चे के काम पर नहीं जाउंगी, ऐसी सिर्फ मां कह सकती है. दूसरे ने लिखा - लालची औरतों को इस औरत से सीखना चाहिए जो आदमियों को परेशान करके उसकी दौलत हथियाना चाहती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: बच्चे को साथ लेकर फूड डिलीवरी कर रही थी मां, लोगों ने बताया आज की 'झांसी की रानी'