Trending News: एक शादी के दौरान मिठाई के स्टॉल पर एक अजीबो-गरीब पकवान को लेकर चर्चा छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मेहमानों को जलेबी गुलाबजामुन और रसगुल्ले के साथ एक नई मिठाई, मिर्ची का हलवा", परोसी जा रही थी. इस हलवे को चांदी की चमकदार वर्क से सजाया गया था, जो बाकी मिठाईयों से अलग और अनोखा था.
वीडियो में क्या था?
वीडियो में यह देखा जा रहा है कि मिठाई काउंटर पर मिर्ची का हलवा रखा हुआ है. मेहमान इस अनोखी डिश को देख कर चौंक रहे हैं. इंस्टाग्राम पर @bala.dagar__malik.7127 हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में कैप्शन था, बताना किस-किस ने मिर्ची का हलवा खाया है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और इसके बारे में चर्चा शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- Viral: जेल जाने पर कौन नाचता है भाई? गिरफ्तारी का ये सेलीब्रेशन देख हैरान है लोग, देखें Video
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
लोगों ने पहली बार ऐसी डिश देखी और सोशल मीडिया पर इसके बारे में तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. वीडियो में मेहमानों की हैरानी साफ झलक रही थी. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी मिर्ची का हलवा नहीं सुना था. यह वीडियो अब तक दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इसकी अनोखीता को लेकर काफ़ी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मिर्च का हलवा देख चौंके मेहमान, Video देख लोगों ने कहा- ये क्या है!