Wedding Viral News: आजकल शादियों में खाने-पीने की व्यवस्था में काफी खर्चा किया जाता है, जिसमें स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स तक के पकवान शामिल होते हैं. हालांकि, शादियों का असली आकर्षण अक्सर खाना ही बनता है. मेहमानों की नजर अधिकतर खाने के स्टॉल्स पर होती है, और जैसे ही खाना परोसा जाता है. लोग बिना किसी रोक-टोक के स्टॉल्स पर टूट पड़ते हैं.
डोसे पर टूटे लोग
हाल ही में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि शादी में स्टार्टर्स के रूप में परोसे जा रहे डोसे पर मेहमान इस कदर टूट पड़े कि डोसा तवे पर सजा भी नहीं था. लोग उसे सीधे तवे से ही उठाकर अपनी प्लेट में रख रहे थे. इस वीडियो में लोग डोसे के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे उन्हें यह डोसा पहली और आखिरी बार ही मिल रहा हो. कई लोग तो गर्म तवे की परवाह किए बिना डोसा हाथों से उठाकर अपनी प्लेट में रख लेते हैं.
आजकल के शादी ब्याह में लोग फास्ट फूड पर एकदम से टूट पड़ रहे है। वीडियो लखनऊ का है। pic.twitter.com/9XR5KFQIRO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 1, 2024
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक करीब 3 लाख लोग इसे देख चुके हैं. कई यूज़र्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे "शादी में खाना खा लेने की जंग करार दिया. एक यूज़र ने तो यह तक लिखा, "ऐसा लगता है जैसे इन लोगों को कई दिनों से खाना नहीं मिला हो. तो वहीं एक युजर ने कहा कि भारत की शादियों में खाना किसी जंग से कम नहीं होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दावत के बीच डोसे पर टूट पड़े मेहमान, Video देख लोग बोले- भारत की शादियों में खाना किसी जंग से कम नहीं!