आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में शादी वाले दिन अचानक स्टेज पर दूल्हे की गर्लफ्रेंड आ जाती है. इसके बाद जो बवाल होता है उससे शादी की सारी रौनक ही चली जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सब वरमाला के दौरन होता है.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में माला पहनाने की रस्म हो रही थी. दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहना ही रहा होता है कि पीछे से उसकी प्रेमिका आकर उसे लात मारकर गिरा देती है. महिला की ऐसी हरकत देख सभी लोग हैरान हो जाते हैं. उधर, नीचे गिरे दूल्हे को बचाने के लिए एक महिला दौड़कर उसके पास पहुंचती है. तभी दूल्हे की प्रेमिका उसपर हाथ चलाने लगती है और लगातार उसे थप्पड़ मारती है.
ये भी पढ़ें-कभी हर दिन कमाता था 20 लाख, अब जीरो कमाई, कैसे Amazon ने खत्म किए इस स्टार्टअप फाउंडर के सपने, समझें
तभी दूसरी महिला भाग कर आती है और दूल्हे को उसकी प्रेमिका से बचाने की कोशिश करती है. इसी दौरान दोनो की बहस हो जाती है. इधर, दुल्हन भी दूल्हे की प्रेमिका से बहस करते दिख रही है. शादी में हुए इस हंगानमें का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग वीडियो देखकर दूल्हे का मजाक उड़ा रहे हैं.
यूजर्स ने किया कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस इसी डर की वजह से शादी नहीं कर रहा. दूसरे ने इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- सही में भाई, मेरा भी यहीं डर है. एक यूजर ने लिखा- इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है, लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है. चौथे ने लिखा- लड़का होता तो कुछ नहीं कर पाता, सिर्फ रोने के अलावा. इस वायरल वीडियो को @sonukumargiri396 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: वरमाला के बीच हुई दूल्हे की गर्लफ्रेंड की एंट्री, स्टेज पर पहुंचकर मारी लड़के को लात, फिर जमकर हुआ बवाल