आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर उसे सड़क पर घुमा रहा है. वीडियो को देख लोगों को कुछ खास समझ में नहीं आ रही है. माना जा रहा है कि कपल इस वीडियो के जरिए कुछ खास मैसेज देना चाहते हैं.
वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाए हुए है और उसे लेकर सड़कों पर घूम रहा है. कभी दूल्हा हाथ से ठेले को खींचते हुए दिखाई दे रहा है, तो कभी ठेले को धक्के देता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कभी-कभी दूल्हा ठेले को पैडल मारते हुए भी चला रहा है. इस पूरे सफर के दौरान दुल्हन बड़े आराम से उस ठेले पर बैठकर सफर का आनंद ले रही है और खुश नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-Viral: कबाड़ में पड़ी मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, रद्दी के भाव बांटते दिखे बच्चे, देखें Video
यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल वीडियो देख कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से कपल ये दर्शाना चाहता होगा की जिंदगी की गाड़ी जैसी भी चले दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकतर लोग इस पर निगेटिव कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये सब नए जमाने की शादियों के चोंचले है तो कई लोगों ने दूल्हा और दुल्हन की इस हरकत को गलत ठहराया है.
एक यूजर ने तो कह दिया कि लगता है अपनी बीवी को बेचने निकला है. हालांकि, इस वीडियो को बनाने का मकसद सिर्फ लोगों तक एक पॉजिटिव मैसेज देना था. वीडियो काफी नेक्स्ट लेवल का है जिसे समझने के लिए दिमाग का होना बेहद जरूरी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो तो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: न डोली, न कार, ठेले पर दुल्हन को लेकर निकले दूल्हे राजा, Video देख लोगों का चकराया सिर