डीएनए हिंदी: शादी करने का जुनून भी एक अलग ही बात होती है. अगर किसी के सिर पर शादी का भूत चढ़ जाए तो वह फिर किसी की नहीं सुनता. चाहे कैसे भी हालात हों...आसमान क्यों न धरती पर आ जाए लेकिन एक बार ठान लिया तो ठान लिया. आप सोच रहे होंगे कि शादी पर हम इतनी भूमिका क्यों बांध रहे हैं. ये दरअसल इसलिए क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक डेडिकेटेड दूल्हे का वीडियो दिखाने वाले हैं. इस दूल्हे को जब घोड़ी नहीं मिली तो वह गधे पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंच गया.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे को घोड़ी नहीं मिलती तो वह जरा भी निराश नहीं होता बल्कि गधे पर बैठ जाता है. इस दौरान रिश्तेदार भी खुशी से नाचते दिख रहे हैं. कोई उसे गधे पर बैठने से नहीं रोकता. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसी भी क्या जल्दबाजी थी. थोड़ा इंतजाम कर लेते तो अच्छा होता. वारयल वीडियो देख कुछ लोगों का कहना है कि यह कोरोनाकाल का वीडियो है. हालांकि इसे लेकर जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां का है और दूल्हे को घोड़ी क्यों नहीं मिली. हैरानी की बात है कि घोड़ी नहीं मिली तो वह गधे पर सवार होकर बारात लेकर चल पड़ा. वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Shocking News: नशीले लड्डू खिलाकर नाबालिग साली को ले भागा जीजा, मंदिर में रचाई शादी

यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन भी बड़ा ही मजेदार है, ‘क्या बात है सर, घोड़ी नहीं तो गधी सही.’ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक दो हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं.
 

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: पैपराजी के सामने कैसे नखरे दिखाती हैं जया बच्चन! वीडियो देख छूट जाएगी हंसी 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Groom sit on donkey for wedding hilarious video viral on internet
Short Title
घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर सवार हो गया दूल्हा, लोग बोले- भाई ऐसी क्या मजबूरी थी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Groom on donkey
Date updated
Date published
Home Title

Viral: घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर सवार हो गया दूल्हा, लोग बोले- भाई ऐसी क्या मजबूरी थी