डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां पर लड़की के घरवालों ने शादी से केवल इसलिए इंकार कर दिया कि दूल्हे ने प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे को मानसिक रोगी बताते हुए मंडप में ही शादी से इंकार कर दिया .
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैदपुर थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले नसीरपुर गांव में 11 जून को शादी थी. जहां शिव शंकर नाम के दूल्हे की शादी रंजना नाम की लड़की से तय हुई थी. ऐसे में बारात धूमधाम से पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लड़की और लड़का लगभग 6 महीने पहले से ही एक - दूसरे से बात भी कर रहे थे. ऐसे में द्वार पर बरात आने के बाद शादी की रस्में शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- US में पीएम मोदी इन 24 दिग्गजों से करेंगे मुलाकात, Elon Musk से Chandrika Tandon तक देखें लिस्ट में कौन हैं शामिल
सालियों ने दूल्हे से पूछ लिया ऐसा सवाल
रस्मो के बीच सालियों ने दूल्हे के साथ हंसी मजाक करना शुरू कर दिया. इस बीच एक साली ने दूल्हे से पूछा कि देश का प्रधानमंत्री कौन है? दूल्हा इस सवाल का जवाब देने के बजाय इधर-उधर देखने लगा तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे से कई तरह के सवाल पूछे, जिसका जवाब दूल्हा नहीं दे पाया. ऐसे में लड़की वाले दूल्हे को हाफ माइंड बताने लगे.
ये भी पढ़ें- सतना में टला बालासोर जैसा हादसा, 120 की स्पीड से गुजर रही थी महाकौशल एक्सप्रेस, ट्रैक था अनलॉक
दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादी
लड़की के घर वालों ने शिव शंकर के साथ अपनी बेटी विदा करने से मना कर दिया और मंडप में ही शादी से इनकार करने लगे. इसी हंगामे के बीच लड़की वालों ने कहा कि रंजना की शादी शिव शंकर के छोटे भाई से करा दी जाए. जब दूल्हे के घर वाले नहीं तैयार हुए तो लड़की वालों ने बंदूक की नोक पर अपनी बेटी रंजना की शादी से उनके छोटे भाई से करा दी. लड़की को विदा कर उसके ससुराल भेज दिया गया लेकिन एक दिन बाद ही लड़की वाले रंजना को लेने उसके घर पहुंच गए. वह अपनी लड़की को घर ले जाने की जिद करने लगे. जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बीच लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रधानमंत्री से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया दूल्हा, लड़की वालों ने मंडप में शादी से किया इनकार