शादी एक खूबसूरत रिश्ता होता है. हर लड़की चाहती है कि उसे बेहद चाहने वाला और उसका साथ देने वाला वर मिले. वैसे ही हर लड़का चाहता है कि उसकी पत्नी हर सुख-दुख में उसे साथ दे और उसे समझे. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन की नोंक-झोंक तो कहां य़ुशी के आंसू रोतो हुए देखा जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन की विदाई पर दूल्हा इमोशलन हो गया.
वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई के दौरान दूल्हा अपने आंसू नहीं रोक पाता. यह खास पल कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो को अब तक 1.8 मीलीयन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. विदाई के इस खास पल में दुल्हन के आंसुओं को देखकर दूल्हा भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. पोस्ट के कैप्शन में बड़ी खूबसूरत बात लिखी है- 'जब वह आपकी विदाई पर रोता है, तो समझ जाएं आपने सही जीवनसाथी चुना है.'
ये भी पढ़ें-Viral: 'दोस्त को पिलाया प्रोटीन शेक, फिर उसी ने छीन ली गर्लफ्रेंड', GYM के फीडबैक में लड़के ने लिखी
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देख यूजर्स कापी खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की यही है सच्चा प्यार, दूसरे ने लिखा कि लड़का बेहद प्यारा और मासूम है. वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए लिखा कि भाई आज से तेरा रोना शुरू हो चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'यही है सच्चा प्यार', दुल्हन की विदाई पर नम हुईं दूल्हे की आंखें, वीडियो देख यूजर्स ने थामा दिल