डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोग दहशत में हैं. कई आसपास की हाउसिंग सोसाइटी में अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तेंदुएं को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं. अजनारा ली गार्डन में के हाउसिंग सोसाइटी में ही तेंदुआ स्पॉट किया गया है.
अजनारा मैनेजमेंट ने अलर्ट जारी किया है. मैसेज में कहा गया है कि एक तेंदुआ हाउसिंग सोसाइटी में देखा गया है. लोगों से अपील है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें. जब तक उसे कैप्चर नहीं कर लिया जाता है, लोग सावधानी बरतें.
CEO भी कभी मैनेजर था: जिस कंपनी में दिखाते थे डेमो, आज उसी के हैं CEO, सत्या नडेला के पुराने वीडियो पर हैरान लोग
सोसाइटी के लोगों ने कहा है कि मेंटिनेंस डिपार्टमेंट ने बिसरख कोतवाली को जानकारी दे दी है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सोसाइटी के कंस्ट्रक्शन एरिया में तेंदुआ नजर आया है. लोग तेंदुए की तलाश में जुटे हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस अपार्टमेंट में घुसा तेंदुआ, अलर्ट पर हाउसिंग सोसाइटी