डीएनए हिंदी: मीडिया हाउस में काम करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब जल्द ही उनकी सैलरी में बढ़ावा हो सकता है. कहा जा रहा है कि भारत सरकार (Government of India) एक नए कानून पर काम कर रही है जिसके तहत गूगल, फेसबुक और एप्पल जैसी टैक कंपनियों को न्यूज दिखाने के लिए पैसे देने होंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये कंपनियां डिजिटल न्यूज वेबसाइट के कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाकर अच्छा प्रॉफिट कमाती हैं. वहीं, अभी तक ऐसा कोई ठोस मॉड्यूल नहीं है जिसके तहत इन कंपनियों और डिजिटल न्यूज वेबसाइट के बीच मुनाफे का बंटवारा हो सके लेकिन अगर नया कानून बनता है तो गूगल और फेसबुक को रिवेन्यू शेयर करना पड़ेगा. यानी कानून में बदलाव होने पर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- Japan चलाएगा धरती से चांद तक के लिए बुलेट ट्रेन, वीडियो जारी कर बताया पूरा प्लान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार कानून लागू करने पर गहनता से विचार कर रही. इसके बाद Google, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसी वैश्विक तकनीकी कंपनियां अपना मुनाफा ओरिजनल कंटेंट प्रोवाइडर को बाटेंगी. इससे मीडिया कंपनियों को बढ़िया मुनाफा होगा और वह अपने यहां ज्यादा पत्रकारों को भर्ती कर पाएंगे. साथ ही मौजूदा पत्रकारों की सैलरी में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी.
इन सब के अलावा कानून लागू होने पर खबर छापने वाले लोगों का ध्यान पेज व्यू, एससीओ रैंकिंग, ऑनलाइन ट्रेफिक से हटकर न्यूज की क्वालिटी पर ज्यादा लगेगा. इससे पाठकों तक भी सही और ज्यादा बेहतर खबर पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें- Chile: मछुआरों के जाल में फंसी 16 फीट की 'शापित मछली', 11 साल पहले सामने आने पर मची थी भारी तबाही!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Google-Facebook को न्यूज दिखाने पर देने होंगे पैसे, नया कानून बनाने की तैयारी में मोदी सरकार!