डीएनए हिंदी: देश में स्ट्रीट फूड खाने के बहुत लोग शौकीन होते हैं. इनमें एक ऐसा फूड है जो हर किसी का पसंदीदा होता है. इसका नाम है गोलगप्पे. इसके कई नामों से जाना जाता है. कुछ लोग इसे पानीपुरी, फुचका या पानी के बताशे भी कहते हैं. इसको खाने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइन और काफी देर तक इंतजार करने के लिए भी तैयार रहते हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इसके खाने के लिए अब आपको आधार कार्ड दिखाना होगा. साथ ही आपकी उम्र 18 साल भी होनी चाहिए तो आपको यकीन नहीं होगा.
लेकिन सच में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें गोलगप्पे बेचने वाला ग्राहक से आधार कार्ड मांग रहा है. आधार दिखाएगा तभी उसे गोलगप्पे खिलाए जाएंगे. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड ब्लॉगर बता रहा है कि यहां 20 रुपये में 6 गोलगप्पे मिलते हैं. हैरानी की बात तो यह कि यहां सिर्फ पुरुषों को ही गोलगप्पे खिलाए जाते हैं. जिनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इससे नीचे के उम्र के लोगों को ये पानीपूरी नसीब नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- शख्स के निकले 35 भाई-बहन, DNA टेस्ट कराया तो खुला राज, फिर मां ने बताई पूरी सच्चाई
गोलगप्पे खाने के लिए दिखाना होगा Aadhar card
इतना ही नहीं, यहां गोलगप्पे खाने वाले को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. दुकानदार का कहना है कि मेरे यहां गोलगप्पे खाने वाले ग्राहकों की कमी नहीं है. यहां के गोलगप्पे खाने वाले तृप्त हो जाते हैं. उसके गोलगप्पे शुगर और हार्ट अटैक में फायदा करेंगे.
इस वीडियो को Food_unlock_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पेट नहीं आदमी साफ हो जाएगा. दूसरे ने लिखा, जिसको मरना है वो खाओ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
18 साल की उम्र, आधार कार्ड हो साथ, यहां तभी खा सकते हैं गोलगप्पे, देखें मजेदार Video