गोल्फ की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Tiger woods) अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह मॉडल से लेकर एक्ट्रेस तक काफी लड़कियों से इश्क लड़ा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर वुड्स का 120 से ज्यादा महिलाओं के साथ अफेयर रहा है. लेकिन अब वह एक नई महिला के साथ रोमांस कर रहे हैं. यह महिला को आम नहीं, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक्स बहू है.

टाइगर वुड्स ने नई प्रेमिका वैनेसा ट्रंप (Vanessa Trump) के साथ अफेयर को लेकर खुलासा किया है. गोल्फ खिलाड़ी ने बताया कि वो डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्‍नी वैनेसा ट्रंप को डेट कर रहे हैं. वुड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों में टाइगर वुड्स और Vanessa Trump एक-दूसरे के बाहों में नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लव इज इन द एयर. तुम्हारे साथ जीवन बेहतर है.'

पहली तस्वीर में टाइगर वुड्स और वैनेसा ट्रंप साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वुड्स के गले लगकर वैनेसा लेटी हुई है. Vanessa 5 बच्चों की मां है, जो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से हैं.

Vanessa Trump with Donald Trump Jr.

120 से ज्यादा महिलाओं से रहा संबंध

30 दिसंबर 1975 को कैलिफोर्निया (अमेरिका) में जन्में 120 से ज्यादा महिलाओं के साथ अफेयर रहा है. लेकिन शादी उन्होंने सिर्फ 5 महिलाओं से की थी.

टाइगर वुड्स की पहली शादी साल 2004 में मॉडल एलिन नॉर्डेग्रेन (Elin Nordegren) के साथ हुआ था. लेकिन यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. 2010 में दोनों का तलाक हो गया था. नॉर्डेग्रेन से टाइगर से दो बच्चे हैं. जिनका नाम सैम एलेक्सिस वुड्स और चार्ली एक्सेल वुड्स हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Golfer Tiger Woods is dating donald trump ex-daughter-in-law vanessa trump shared romantic photos
Short Title
Donald Trump की एक्स बहू से इश्क लड़ा रहा ये दिग्गज खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger woods and Vanessa Trump
Caption

Tiger woods and Vanessa Trump

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump की एक्स बहू से इश्क लड़ा रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, 120 महिलाओं से रह चुका अफेयर
 

Word Count
347
Author Type
Author