डीएनए हिंदी: गोवा में एक युवक को वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करना महंगा पड़ गया. युवक से सार्वजनिक तौर पर घुटने टेककर माफी मंगवाई गई है. साथ ही ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ था. अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों के एक समूह ने उस व्यक्ति को माफी मांगने और भारत के समर्थन में नारा लगाने के लिए मजबूर किया. इस मामले में युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह वीडियो एक 'ट्रैवल व्लॉगर ' की ओर से जारी किया गया था. इस वीडियो में उत्तरी गोवा के कैलंगुट स्थित दुकान के मालिक को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा है, क्योंकि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है. जब वीडियो बनाया गया था तब पाकिस्तान का मुकाबला जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड से हो रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि 'व्लॉगर' का उस व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत भी हुई.
ये भी पढ़ें- MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हुई मारपीट, दोबारा चुनाव कराने का ऐलान
वीडियो में व्लॉगर पूछता है कि कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे हैं? इसके जवाब में दुकानदार जवाब देता है कि पाकिस्तान का समर्थन कर रहा हूं. व्लॉगर ने उससे फिर पूछा कि ऐसा क्यों? इस पर उसने जवाब दिया कि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है. दुकानदार को माफी मांगने के लिए मजबूर करने वाले समूह का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
The man who was supporting Pakistan in Goa pic.twitter.com/jE8IidAf9K
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) February 24, 2023
घुटने टेककर मंगवाई माफी
वीडियो में समूह के एक सदस्य को दुकानदार से यह कहते हुए दिखाया गया है कि, ‘यह पूरा गांव कैलंगुट है, न कोई मुस्लिम गली है और न कोई दूसरी गली. देश को धर्म के आधार पर मत बांटो.’ वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद समूह ने दुकानदार को घुटने टेकने और देशवासियों से माफी मांगने के लिए कहा. जिसमें दुकानदार को घुटने टेककर और कान पकड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि समूह उससे ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवा रहा है.
कैलंगुट के सरपंच जोसेफ सेकेरा ने घटना की पुष्टि की है, मगर पंचायत या किसी अन्य अधिकारी के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. (इनपुट-भाषा के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK टीम का समर्थन युवक को पड़ा महंगा, घुटने टेककर मांगनी पड़ी माफी, 'भारत माता की जय' के लगवाए नारे