उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने दूल्हे को किडनैप कर लिया और कार लेकर फरार हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ फेरे लेने की तैयारी कर रहा था. यह देखकर बारात में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव का है. यहां सनी नाम के युवक की शादी हो रही थी. वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. मंडप में पंडित जी 7 फेरों  तैयारी कर रहे थे. दूल्हा मंडप के पास बैठा हुआ था. तभी अचानक फिल्म स्टाइल में एक लड़की की एंट्री होती है. वह दूल्हे को धमकाते हुए कहती है, प्यार मुझसे और अब शादी किसी और से कर रहा है. यह सुनकर दूल्हा की हालत खराब हो जाती है. 

दरअसल, इस लड़की से सनी का 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सनी अपनी प्रेमिका से शादी करने की बजाय घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. लड़की ने दूल्हे से उसके साथ चलने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे अगवा कर लिया और अपनी कार में डालकर सीधा थाने ले गई.

दुल्हन को पता ही नहीं था कि यह कांड हो गया. वह मंडप में वरमाला का इंतजार कर रही थी. थोड़ी देर बाद दुल्हे के पिता के पास फोन आता है कि उसके बेटे को एक लड़की थाने में लेकर आई है. आप लोग भी आ जाओ. यह सुनते दूल्हा और दुल्हन के घरवाले थाने पहुंचे. जहां दोनों पक्षों के बीच लंबी पंचायत हुई और आखिरी में फैसला हुआ की सनी की उसकी प्रेमिका से शादी कराई जाएगी. 

इसके बाद प्रेमिका दूल्हे को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया स्थित अपने गांव चली गई. जहां दोनों की शादी होने वाली है.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
girlfriend kidnapped groom from wedding pavilion bride was waiting for garland in Jhansi Uttar Pradesh viral video
Short Title
मंडप से दूल्हे को उठाकर ले गई प्रेमिका, दुल्हन करती रह गई वरमाला का इंतजार 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
groom
Caption

groom

Date updated
Date published
Home Title

Viral News: प्यार मुझसे, शादी किसी और से... मंडप से दूल्हे को उठाकर ले गई प्रेमिका, दुल्हन करती रह गई वरमाला का इंतजार 
 

Word Count
334
Author Type
Author