डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों ने सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो ट्रेन के अंदर खड़ी है. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़की ने जिस तरह के कपड़े पहन रखे हैं उसकी वजह से वह चर्चा में आ गई है. ऐसे एक नहीं कई वीडियो सामने आ गए हैं. इस पर लोग लिख रहे हैं कि ये उर्फी जावेद की नकली कॉपी है क्या? दरअसल, मॉडल उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा बटोरती हैं.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो की सीट पर बैठी है. स्टेशन आने के बाद वह अपना बैग उठाकर जाने लगती है. इसमें उसने बिकिनी जैसे कपड़े पहन रखे हैं. उसके कपड़ों की वजह से ही यह वीडियो वायरल हो गया है. बगल में एक और लड़की बैठी है जिसने मास्क पहन रखा है. इसी को लेकर लोग लिख रहे हैं कि इनके कपड़े तो मास्क से भी छोटे हैं.
यह भी पढ़ें- Rhythm Chanana ने अपने कपड़ों से मचाया तहलका, समझिए इस पर क्या कहता है कानून
No she is not @uorfi_pic.twitter.com/PPrQYzgiU2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 31, 2023
उर्फी जावेद से होने लगी तुलना
एक यूजर ने लिखा है, 'उर्फी जावेद कहीं दिल्ली तो नहीं आ गई है?' हालांकि, वीडियो पोस्ट करने वाले ने ही कैप्शन में लिखा है, 'नहीं-नहीं ये उर्फी जावेद नहीं हैं.' इस वीडियो को अभी तक लगभग डेढ़ लाख लोगों ने देखा है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स के कमेंट तो एक से बढ़कर एक हैं जो लगातार चर्चा बटोर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'माफी मांगती हूं', Delhi Metro वाली लड़की के वीडियो के बीच ट्रेंड हुआ Urfi Javed का ट्वीट
It's the new trend, indicating start of new generation pic.twitter.com/kY7zI2Fz2w
— VishaLRS (@visonity) March 31, 2023
एक और वीडियो ऐसा ही है जिसमें एक महिला नीले रंग की बेहद छोटी ड्रेस पहनकर खड़ी है. एक यूजर ने कुनो नेशनल पार्क के चीतों की फोटो ट्वीट करके लिखा है, 'यही सब देखकर हमें भारत लाया गया था क्या?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Delhi Metro में महिला के कपड़े देख सोशल मीडिया हैरान, फोटो देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद