मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवती को बाइक पर खड़े होकर स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती की तलाश की जा रही है. मामला राजधानी के VIP रोड का है. वायरल वीडियो में युवती अपने दोस्तों के साथ बाइक पर डांस करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं राहगीरों को वह फ्लाइंग किस भी कर रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती फर्राटे से दौड़ रही बाइक पर खड़ी है. उसका एक दोस्त बाइक चला रहा है, जबकि दूसरे ने उसे पकड़ रखा है. बताया जा रहा है कि लड़की नशे की हालत में थी. वह नशे में धुत होकर सड़क पर हुड़दंग मचा रही है. वीडियो में आस-पास चल रहे लोगों को गालियां देते सुना जा सकता है.
यह वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने का बाद भोपाल पुलिस हरकत में आई. एक शख्स की शिकायत पर कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज की गई.
सड़कों पर फ्लाइंग किस देती दिखी लड़की
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 28, 2025
वायरल वीडियो राजधानी भोपाल की है जहां देर रात तेज रफ्तार बाइक पर सवार एक लड़की नशे की हालत में झूमते नजर आ रही है !!
लड़की नशे में इतनी धुत थी कि उसे कुछ होश हवास नहीं था, सड़क के अगल-बगल से आने जान वाली गाड़ियों को ना सिर्फ ये लड़की फ्लाइंग… pic.twitter.com/rvWQircP3Y
शख्स ने बताया कि दो युवक वीआईपी रोड पर खतरनाक तरीके से बाइख चला रहे थे. वह अपनी बाइक को लहराते हुए दौड़ा रहे थे और बीच में लड़की खड़ी होकर अश्लील हरकतें कर रही थी. जिससे अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में आ सकती थी.
इन धाराओं में दर्ज की गई FIR
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स की शिकायत पर बाइक चालक और उसके साथियों के खिलाफ धारा 281, 125, 296, 3(5) बीएनएस और 184 मोटर व्हीकर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं युवती अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

girl viral video
चलती बाइक पर डांस, राहगीरों को फ्लाइंग Kiss... बॉयफ्रेंड के साथ युवती को स्टंट करना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार