डीएनए हिंदी: पंजाबियों के साथ भला कोई डांस का कंपटीशन कर सकता है. अगर कर भी लिया तो जीतने की बात सोचिए ही मत. उनका डांस है कंप्लीट मार्शल आर्ट. अगर कोई आसपास खड़ा भी रहे तो वह चारो खाने चित्त हो जाए. एक पंजाबी लड़की का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

गुलाबी दुपट्टे के साथ पिंक सूट में नजर आ रही एक लड़की वायरल वीडियो में डांस करती नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि कोई इवेंट या रैंप शो है जिस पर परफॉर्म करने लड़की आई है. जैसे ही म्यूजिक बजा, लड़की ने ऐसा डांस किया जिसे सब देखते ही रह गए.

लड़की ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया. ऐसा कुंग फू वाला डांस यकीनन आपने नहीं देखा होगा. लड़की ने गजब एनर्जी के साथ डांस किया है. लड़की के हाथ-पैर ऐसे थिरक रहे हैं कि जैसे कोई मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करता है. कोई आसपास अगर नजदीक खड़ा होता तो वह स्टेज से गिरकर जमीन पर आ जाता. ऐसी एनर्जी देखकर हर कोई कह रहा है वाह, क्या डांस है.

बेंगलुरु में अब दिल्ली जैसा केस, महिला ने युवक को टक्कर मारने के बाद 1 KM तक घसीटा

देख लीजिए लड़की का स्टेजतोड़ डांस-

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे वर्ल्ड बेस्ट डांस बता रहे हैं तो कुछ सवाल कर रहे हैं कि ये डांस है या कुंग फू. इस स्टेज तोड़ जांस पर हरकोई हैरान है. एक यूजर ने लिखा कि मजबूत मूवमेंट और सीक्वेंसिंग. ऐसा स्टेप तो हर कोई करना चाहता है. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'पंजाबी कुंग फू मिक्स भांगड़ा. सुपर्ब.'  इस लड़की के डांस मूव्स पर हर कोई फिदा है. आप भी विडियो देख लीजिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Girl energetic Kung fu dance moves surprise netizens video went viral on Facebook Instagram social media
Short Title
डांस कर रही है या कुंग फू, हैरान कर देंगे इस लड़की के स्टेजतोड़ मूव्स, देखें वीड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.
Caption

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

Date updated
Date published
Home Title

डांस कर रही है या कुंग फू, हैरान कर देंगे इस लड़की के स्टेजतोड़ मूव्स, देखें वीडियो