डीएनए हिंदी: आज कल स्मार्टफोन को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी गई. स्मार्टफोन आज कल के वक्त में एक स्टाइल का प्रतीक बन गया है. लगातार लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन के प्रति लोगों की बेकरारी देखी गई है. हम में से अधिकांश लोग ने एक महंगे स्मार्टफोन का सपना देखा होगा. मगर आप एक स्मार्टफोन की चाहत के लिए किस हद तक जा सकते हैं. बंगाल के दिनाजपुर की एक 16 साल की लड़की ने गैजेट पाने के लिए अपना खून बेचने का फैसला किया और यह एक ऐसी कहानी है जो निश्चित रूप से आपको चौंका देगी.
12वीं कक्षा की छात्रा दक्षिण दिनाजपुर के तपन थाना क्षेत्र के करदा की रहने वाली है. उसने ऑनलाइन 9,000 रुपये के स्मार्टफोन का ऑर्डर दिया था, लेकिन मोटी रकम की व्यवस्था करना काफी मुश्किल था. इसलिए, उसने बालुरघाट के जिला अस्पताल पहुंचने और पैसे के बदले अपना खून बेचने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां
लड़की की तरफ से खून देने के बदले स्मार्टफोन खरीदने का फैसला काफी चौंकाने वाला था. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत बाल देखभाल विभाग को सूचित किया. वे आनन-फानन अस्पताल पहुंचे. पूछताछ के बाद उन्हें असली वजह का पता चला.
यह भी पढ़ें: Viral CCTV Footage: पुलिस की बंदूक से अचानक चली गोली, घायल हुआ दुकानदार
चाइल्ड केयर मेंबर रीता महतो के मुताबिक जब कारण पूछा गया तो लड़की ने कहा कि फोन की डिलीवरी जल्दी हो रही है, इसलिए पैसे जुटाने के लिए उसे खून बेचने का विचार आया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG: स्मार्टफोन खरीदने के लिए खून बेचने पर उतारू हुई लड़की