सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं वहीं, कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जिसे देख लोग भड़क जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने धक-धक करने लगा पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग उसे नई धक-धक गर्ल कह रहे हैं.
वायरल वीडियो
इस वीडियो में लड़की का डांस बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में था. उसने अपने मूव्स और एक्सप्रेशन्स से सभी यूजर्स का दिल जीत लिया है. लोगों को उसका डांस देख माधुरी दीक्षित की याद आ गई. वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. वहीं कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा-क्या डांस है, बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह लग रही है. वहीं, दूसरे ने उसकी अदाओं की तारीफ करते हुए कहा- आंखें नहीं हट रही हैं, परफेक्ट डांस.
ये भी पढ़ें-मार्केट में आई नई Jodi Maker! शादी को लेकर लड़की ने दी ऐसी टिप्स, Viral Video देख लोगों ने किया ये कमेंट
यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर वायरल हो गया है और देखते ही देखते लड़की की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. लोग अब उसे नई बॉलीवुड डांसिंग क्वीन बुला रहे हैं. उसका डांस और एक्सप्रेशन देख लोगों अपना दिल हार बैठे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उसकी तुलना माधुरी दीक्षित से कर रहे हैं, और यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उसे किसी डांस शो या म्यूजिक वीडियो में मौका मिल सकता है. इसे supriyachavanofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

माधुरी दीक्षित के गाने 'धक-धक करने लगा' पर लड़की ने नीली साड़ी पहन लगाए ठुमके, Viral Video देख लोगों ने हारा दिल