डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ आपको कई तरह की जानकारी दे जाते हैं तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची पीएम मोदी (PM Modi) से शिकायत करते नजर आ रही है. वह बताती है कि स्कूल के टीचर उसे ज्यादा होमवर्क दे देते हैं जिसके चलते वह खेल नहीं पाती है. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री से गुजारिश करती है कि वे इस मामले में उसके टीचर से बात करें और उनसे कहें कि वो बच्चों को इतना ज्यादा काम ना दें.

पीएम से अपने मन की बात करते हुए बच्ची कहती है, 'हैलो मोदी जी आप कैसे हो? मेरा नाम अलीजा है.' इसके बाद बच्ची अपने स्कूल का नाम बताते हुए कहती है, 'मेरे स्कूल वाले मुझे इतना काम देते हैं कि मुझे कुछ करने का वक्त ही नहीं मिलता. हर वक्त काम, काम, काम रहता है और उन लोगों को पता नहीं चलता है कि हम इतना वर्क करते हैं. वो ये सोचते हैं कि सारे बच्चे वर्क कर लेंगे लेकिन आपने ही तो कहा है कि बच्चों को थोड़ा खेलने-कूदने का टाइम भी दो. वो तो हमें कुछ खेलने भी नहीं देते और छुट्टी भी बस एक ही दिन की देते हैं' 

यह भी पढ़ें- Viral: रेस्त्रां ने मेन्यू में हर डिश के आगे लिखा ब्राह्मण, नाराज जनता ने उठाए सवाल

बच्ची आगे कहती है, 'मम्मा भी परेशान हैं, आप स्कूलवालों को समझाइए ना कि वो हमें इतना ज्यादा काम न दें. हमारी इतनी सी तो उम्र है, हम क्या करें. जब हम बड़े हो जाएं तब हमें इतना ज्यादा काम दिया करें.'

यहां देखें वीडियो-

 

 

छोटी बच्ची का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची की क्यूटनेस देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. वीडियो @kumarayush084 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 16 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि छोटे-छोटे कंधों पर इतना बोझ वाकई चिंता का विषय है. बच्चों से ज्यादा उनके स्कूल बैग में वजन होता है. मोदी जी इस बच्ची की बात सुननी चाहिए आखिर ये बच्चे हमाके देश का भविष्य जो हैं. 

यह भी पढ़ें- भारत के डॉक्टर ने फ्री में किया पाकिस्तानी बच्ची का ऑपरेशन, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
girl complained to PM Modi about teacher saying she gives a lot of homework what should I do
Short Title
बच्ची ने PM Modi से की टीचर की शिकायत, बोली- बहुत होमवर्क देती हैं क्या करूं?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @kumarayush084
Date updated
Date published
Home Title

बच्ची ने PM Modi से कर डाली टीचर की शिकायत, बोली- बहुत होमवर्क देती हैं क्या करूं?